फिल्म जगत के लिए VFX और CGI जैसी तकनीकें वरदान बनकर आई हैं। इससे मेकर्स के लिए एक्शन फिल्मों की शूटिंग करना आसान हो गया है। लेकिन कई बार डायरेक्टर्स सीन में परफेक्शन दिखाने के लिए इसे एक्टर्स या स्टंटमैन से ही करवाकर शूट करते हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्मों के लिए किए गए कुछ सबसे खतरनाक स्टंट्स के बारे में। जिनमें से कुछ में तो जान जाते-जाते बची।
साल 2000 में आई फिल्म 'खिलाड़ी 420' में अक्षय कुमार ने उड़ते हुए हवाई जहाज के ऊपर खड़े होकर सबके होश उड़ा दिए थे। अक्षय कुमार एक हॉट एयर बलून पर छलांग लगाने से पहले काफी देर तक इस जहाज की छत पर खड़े रहे।
मिशन इंपॉसिबल सीरीज का हिस्सा रह चुके हॉलीवुड एक्टर डैनियल क्रेग ने फिल्म 'कसीनो रॉयल' के एक सीन के लिए तीन मंजिला इमारत से छलांग लगा दी थी। उन्हें एक चलती हुई बस पर कूदना था। सेफ्टी केबल्स के साथ भी यह सीन बहुत खतरनाक था।
साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किक' एक्शन के मामले में काफी पसंद की गई। इस फिल्म के लिए सलमान खान ने फ्रेंच स्टंट डायरेक्टर फिलिप यूजीन के साथ ट्रेनिंग की थी। फिल्म से सलमान खान का साइकिल लेकर चलती ट्रेन के सामने से गुजरने वाला सीन बहुत पॉपुलर हुआ था।
ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों के स्टंट खुद करना प्रिफर करते हैं। फिल्म कृष के लिए एक कई मंजिल ऊंचे टॉवर से छलांग लगाना हो या फिर धूम-3 के लिए चलती ट्रेन पर एक्शन सीक्वेंस करना। ऋतिक हमेशा ही अपने फैंस को डांस और एक्शन के मामले में इंप्रेस कर जाते हैं।
अंगारों पर क्रॉल करने से लेकर हैलिकॉप्टर से बिना सेफ्टी केबल के लटकने तक, जैकी चैन अपनी फिल्मों में खुद ही जानलेवा स्टंट करते रहे हैं और इसकी उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ी है। जैकी चैन स्टंट करने के चक्कर में अपनी नाक दो बार तुड़वा चुके हैं, उनके गालों की और सिर की हड्डी टूट चुकी है।
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में कई बार बिना सेफ्टी केबल के लटक चुके हैं। साल 2021 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए भी उन्होंने यह सीन परफॉर्म किया था और यह फिल्म बड़ी हिट रही थी।