Jennifer Winget spends quality time in Kashmirs Dal Lake see HD pics latest tv gossip जेनिफर विंगेट ने दिखाई कश्मीर वेकेशन की झलक, डल लेक में बिताई खूबसूरत शाम
Hindi Newsफोटोमनोरंजनजेनिफर विंगेट ने दिखाई कश्मीर वेकेशन की झलक, डल लेक में बिताई खूबसूरत शाम

जेनिफर विंगेट ने दिखाई कश्मीर वेकेशन की झलक, डल लेक में बिताई खूबसूरत शाम

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने कश्मीर के डल लेक में खूबसूरत शाम बिताई है। इस दौरान की कई तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया...

Garima SinghSat, 12 March 2022 06:23 AM
1/8

jennifer winget kashmir vacation pics

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) इस समय कश्मीर में वेकेशन मना रही हैं। रोजाना वह सोशल मीडिया पर अपने इस वेकेशन की झलक दिखा रही हैं। एक्ट्रेस की नई तस्वीरें तो इतनी खूबसूरत हैं कि आप आसानी से उनसे अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे। नीचे देखें जेनिफर विंगेट ने डल लेक (Jennifer Winget Dal Lake) में किस तरह से खूबसूरत शाम बिताई है। (Instagram/jenniferwinget1)

2/8

1

जेनिफर विंगेट ने सोशल मीडिया पर डल लेक में ली गई तस्वीरों को एक के बाद शेयर किया है। इन तस्वीरों में बेपनाह फेम एक्ट्रेस सुकून भरे पल बिताती हुई नजर आ रही हैं। (Instagram/jenniferwinget1)

3/8

2

जेनिफर विंगेट ने शिकारा में बैठे-बैठे ही कई खूबसूरत पोज दिए हैं। इन तस्वीरों में जेनिफर बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। (Instagram/jenniferwinget1)

4/8

3

सामने आई तस्वीरों में जेनिफर विंगेट ने नियॉन कलर की ड्रेस पहनी हुई है। साथ ही उन्होंने मिनिमम मेकअप ही यूज किया है। (Instagram/jenniferwinget1)

5/8

5

शिकारा के अंदर ही जेनिफर विंगेट ने कैमरे की ओर देखते हुए कई खूबसूरत पोज दिए हैं। इन तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि कश्मीर वेकेशन को वह कितना एन्जॉय कर रही हैं।(Instagram/jenniferwinget1)

6/8

4

तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स भी जेनिफर विंगेट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया है, 'आपका जवाब नहीं है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'जेनिफर जल्द ही किसी शो में आइए ना...।' (Instagram/jenniferwinget1)

7/8

6

बता दें कि जेनिफर विंगेट साल भर में कई दफा वेकेशन मनाती हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती हैं। (Instagram/jenniferwinget1)

8/8

6

वर्क फ्रंट की बात करें तो जेनिफर विंगेट को आखिरी दफा वेब सीरीज कोड एम में देखा गया था। साथ ही वह टीवी सीरियल इशारों-इशारों में बतौर गेस्ट नजर आई थी। (Instagram/jenniferwinget1)