Happy New year 2023 plans of AndTV actors Bhabiji Ghar Par Hai Happu ki Ultan Paltan Doosri Maa Yogesh Kamna Shubhangi Rohitashv Neha Aasif New Year 2023: 'अंगूरी भाभी' से 'दरोगा हप्पू सिंह' तक, जानें टीवी सेलेब्स के न्यू ईयर प्लान्स
Hindi NewsफोटोमनोरंजनNew Year 2023: 'अंगूरी भाभी' से 'दरोगा हप्पू सिंह' तक, जानें टीवी सेलेब्स के न्यू ईयर प्लान्स

New Year 2023: 'अंगूरी भाभी' से 'दरोगा हप्पू सिंह' तक, जानें टीवी सेलेब्स के न्यू ईयर प्लान्स

एक या दो नहीं, जानें कुल 10 टीवी सेलेब्स के न्यू ईयर प्लान्स

Avinash SinghWed, 28 Dec 2022 10:28 AM
1/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

नए साल के आगाज में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में ‘दूसरी माँ‘ की नेहा जोशी (यशोदा), मोहित डागा (अशोक), आयुध भानुशाली (कृष्णा), ‘हप्पू की उलटन पटलन‘ के योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह), कामना पाठक (राजेश), हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा) और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ से शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी), रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी), आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) ने बताए अपने न्यू ईयर प्लान्स।

2/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ' में यशोदा की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘मैं अपने शो के लिए चार महीने से जयपुर में शूटिंग कर रही हूँ और मुझे ज्यादा छुट्टी नहीं मिली है। खुशकिस्मती से मुझे इस नये साल पर शूटिंग से दो दिन का ब्रेक मिल रहा है, इसलिये मैंने मुंबई लौटने का फैसला किया है, जहाँ मैं अपने दो करीबी दोस्तों से मिलूंगी और अपने घर पर 2023 का जश्न मनाऊंगी। इसके अलावा, मैंने थोड़ा आराम करने और खुद को तरोताजा करने की योजना बनाई है जिसके बाद मैं फिर काम पर जाउंगी और और 2023 का पूरा फायदा लेना चाहती हूँ।’’

3/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका निभा रहे योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘नये साल का जश्न हमेशा से परिवार के एकजुट होने के लिये बढ़िया अवसर रहा है, उन्हें प्यारे से डिनर पर ले जाना और कुछ खास देना हमारा हर साल का रिवाज है। इस साल भी यही होगा। मैं अपने बच्चों और पत्नी को एक खास ब्रंच या डिनर पर लेकर जाऊंगा और उन्हें एक छोटा-सा तोहफा दूंगा, ताकि वे बड़ी सकारात्मकता और खुशियों के साथ नये साल की शुरूआत कर सकें।’

4/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘मैं अपने कुछ करीबी लोगों और बेटी के साथ मलसेज घाट, महाराष्ट्र में अपने फार्महाउस पर जाऊंगी। मैं प्रकृति से प्यार करती हूँ और पहाड़ों पर 2023 का स्वागत करने से बेहतर क्या हो सकता है?’’

5/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे आसिफ शेख ने कहा, ‘‘इस साल मैंने और मेरे परिवार ने काफी यात्राएं की हैं। मैं 2023 में भी इसे दोहराने की उम्मीद करता हूँ। इसलिये बाहर जाने के बजाए, हम एक छोटी-सी गेदरिंग को होस्ट करेंगे और अपने घर पर करीबी दोस्तों को बुलाएंगे। मेरी बीवी ने कुछ खास व्यंजनों को बनाने की योजना बनाई है। मैं सभी को खुशियों और समृद्धि से भरे नये साल की शुभकामनायें देता हूँ।’’

6/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

शो ‘दूसरी माँ‘ में अशोक की भूमिका निभा रहे मोहित डागा ने बताया, ‘‘मैं नया साल हमेशा अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाना पसंद करता हूँ। यह साल ज्यादा खास रहेगा, क्योंकि मेरी पत्नी और बेटी मुझसे मिलने जयपुर आएंगे। हम साथ मिलकर गुलाबी शहर घूमेंगे और राजसी पकवानों का लुत्फ उठाएंगे। ‘दूसरी माँ’ के मेरे बड़े परिवार के कुछ सदस्य भी हमारे साथ जश्न में शामिल होंगे। मेरे शो की टीम और मेरे परिवार के साथ मिलकर 2023 का स्वागत करने से बेहतर मुझे कुछ नहीं लग रहा है।’’

7/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘मैं खुशियों और सकारात्मकता के साथ हर नये साल का स्वागत करती हूँ। नये साल की शाम मैं हाॅट चाॅकलेट के एक कप के साथ अपनी चहेती फिल्में देखना चाहती हूँ और पसंदीदा किताब पढ़ना चाहती हूँ।’’

8/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी की भूमिका निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से अपने परिवार के साथ किसी नजदीकी आयलैंड पर नया साल मनाना चाहती थी और मेरा सपना पूरा हुआ। संयोग से हमारी टीम को नये साल पर 3 -4 दिनों की छुट्टियां मिल रही हैं और मैंने अपने परिवार को बाली की सैर पर ले जाने का फैसला किया है। हम 2023 का धमाकेदार स्वागत करेंगे। मैं काफी रोमांचित हूँ।’’

9/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में कृष्णा की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली ने कहा, ‘‘क्योंकि मैं जयपुर में अपने शो की शूटिंग कर रहा हूँ, इसलिये मुंबई की फ्लाइट पकड़ूंगा और अपने ग्रैण्डपैरेन्ट्स और दोस्तों को सरप्राइज दूंगा। मैंने लंबे वक्त से उन्हें नहीं देखा है और उनके साथ होने के लिये नया साल सबसे बढ़िया सयम रहेगा। मैं अपने दोस्तों के लिये एक छोटी-सी हाउस पार्टी भी होस्ट करना करके उनके साथ अच्छा वक्त बिताना चाहता हूँ।’’

10/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश की भूमिका निभा रहीं कामना पाठक ने कहा, ‘‘यह शादी के बाद नये साल का मेरा पहला जश्न होगा और मैं संदीप के साथ इसे मनाऊंगी। हम दोनों ने ही शादी के ठीक बाद से काम शुरू कर दिया था और हमें साथ बिताने के लिये पर्याप्त समय नहीं मिल सका, लेकिन अच्छी बात यह है कि नये साल के दौरान हमें 3 से 4 दिनों की छुट्टी मिल रही है। हमने नजदीक के एक रोमांटिक और शांत हिल स्टेशन पर नया साल मनाने का फैसला किया है।’’

11/11

happy new year 2023 plans of andtv actors bhabiji ghar par hai happu ki ultan paltan doosri maa yoge

शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘मैं ढेर सारी खुशियों और आनंद के साथ 2023 का स्वागत करना चाहता हूँ। मैंने चंडीगढ़ जाने की योजना बनाई है, जहाँ हम मशहूर राॅक गार्डन जाएंगे। मैं वहाँ अपने कुछ करीबी दोस्तों से भी मिलूंगा। सभी को नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।’’