Govinda Signed 70 Films at One Time Neither Salman Khan Shahrukh Khan Aamir Khan Nor Akshay kumar No On Can Break Record 37 पहले गोविंदा ने बनाया था ये रिकॉर्ड, आज तक तोड़ नहीं पाए बॉलीवुड के तीनों खान, अक्षय कुमार भी रहे पीछे
Hindi Newsगैलरीमनोरंजन37 पहले गोविंदा ने बनाया था ये रिकॉर्ड, आज तक तोड़ नहीं पाए बॉलीवुड के तीनों खान, अक्षय कुमार भी रहे पीछे

37 पहले गोविंदा ने बनाया था ये रिकॉर्ड, आज तक तोड़ नहीं पाए बॉलीवुड के तीनों खान, अक्षय कुमार भी रहे पीछे

  • गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म लव 86 से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई।

Priti KushwahaSun, 30 March 2025 10:40 PM
1/8

गोविंदा

बॉलीवुड के डांसिंग एक्टर गोविंदा इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक रहे हैं। अपने करियर में गोविंदा ने कई  सुपरहिट फिल्में दी हैं।

2/8

डांसिंग एक्टर गोविंदा

गोविंदा आज भले ही सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी काफी जबरदस्त है।

3/8

37 साल पहले बनाया रिकॉर्ड

गोविंदा के बारे में ये बात कम लोग ही जानते हैं कि  उन्होंने 37 साल पहले एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया।

4/8

नहीं तोड़ पाया कोई रिकॉर्ड

फिर चाहे वो बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हो,  सलमान खान हो या फिर आमिर खान। अक्षय  कुमार भी इस रिकॉर्ड को छू नहीं पाए।

5/8

70 से ज्यादा फिल्में की थी साइन

 दरअसल, गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म लव 86 से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। इसी के बाद उन्होंने धड़ाधड़ एक के बाद एक 70 से ज्यादा फिल्में साइन कर लीं।

6/8

एक्टर गोविंदा

एक के बाद एक 70 फिल्में साइन करना अपने आप में बड़ी बात थी। इसके बारे में खुद गोविंदा ने खुलासा किया था।

7/8

8 से 10 फिल्में हो गईं बंद

गोविंदा ने साल 1987 में ‘घर में राम गली में श्याम’ फिल्म सेट पर आईटीएमबी शोज को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मैंने 70 फिल्में साइन की थी। 8 से 10 फिल्में बंद हो गईं।मैंने डेट्स और शेड्यूल की इश्यूज की वजह से 4 से 5 फिल्मों को छोड़ दिया था।’

8/8

अक्षय भी रहे पीछे

ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। साल में कई फिल्में देने वाले अक्षय कुमार भी गोविंदा के इस रिकॉर्ड को छू नहीं पाए।