Bollywood Actress Bebo Kareena Kapoor Khan Career analysis and fun facts कपूर खानदान की इस बेटी ने बॉलीवुड में पूरे किए 25 साल, माइक्रोकंप्यूटर में किया था कोर्स, है नाखून चबाने की आदत
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनकपूर खानदान की इस बेटी ने बॉलीवुड में पूरे किए 25 साल, माइक्रोकंप्यूटर में किया था कोर्स, है नाखून चबाने की आदत

कपूर खानदान की इस बेटी ने बॉलीवुड में पूरे किए 25 साल, माइक्रोकंप्यूटर में किया था कोर्स, है नाखून चबाने की आदत

  • बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का नाम बताइए जिन्होंने माइक्रोकम्प्यूटर में छोटा-सा कोर्स किया था। इस एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं।

Vartika TolaniMon, 31 March 2025 01:45 PM
1/7

कपूर खानदान की बेटी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और इस एक्ट्रेस के दादा जी ने इस एक्ट्रेस का नाम सिद्धिमा रखा था। हालांकि, इनकी मां ने 'अन्ना कैरेनिना' बुक से इंस्पायर होकर एक्ट्रेस का नाम बदल दिया।

2/7

एक्ट्रेस का नाम

इस एक्ट्रेस का नाम करीना कपूर खान है। करीना ने मुंबई के सरकारी लॉ कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन एक साल बाद ही उन्होंने एक्टिंग के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

3/7

कोर्स

करीना ने हार्वर्ड समर स्कूल से माइक्रोकंप्यूटर का छोटा-सा कोर्स भी किया था।

4/7

सबसे ज्यादा फीस लेने वालीं एक्ट्रेस

करीना 'अशोक' और 'कभी खुशी कभी गम' के बाद भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वालीं एक्ट्रेस बन गई थीं।

5/7

नाखून चबाने की आदत

करीना ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें नाखून चबाने की आदत है।

6/7

सिंगिंग डेब्यू

करीना अपना सिंगिंग डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2002 में आई "देव" का "जब नहीं आए" गाना गाया था।

7/7

ठुकराया इन फिल्मों का ऑफर

करीना "कहो ना... प्यार है" (2000), "कल हो ना हो" (2003), "हम दिल दे चुके सनम" और "ब्लैक" जैसी फिल्मों का ऑफर ठुकरा चुकी हैं।