रुपाली गांगुली का यह अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग उनके पोस्ट पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक ने कमेंट कर लिखा, 'प्रिंसेस'। वहीं, अन्य दिल वाला इमोजी बना रहे हैं।
बता दें, रुपाली गांगुली ने इन तस्वीरों में सफेद रंग की साड़ी पहनी है। एक्ट्रेस की इस साड़ी में सिल्वर कलर के फूल बने हुए हैं।
अभिनेत्री ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ग्लोइंग मेकअप किया है। खुले बालों में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
बता दें, रुपाली को घर-घर में 'अनुपमा' के रूप में जाना जाता है। उनका शो 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।
हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने इस शो की वजह से तीन अवॉर्ड जीते। उन्हें दादा साहेब इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, उन्हें बेस्ट परफॉर्मर और मोस्ट इंफ्लूएंशियल टेलीविजन पर्सनैलिटी अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
इंटरव्यू के दौरान जब अभिनेत्री से इन अवॉर्ड्स के बारे में पूछा गया तब अभिनेत्री ने कहा, 'हां, इन अवॉर्ड्स की वजह से मुझे हर दिन और मेहनत करने की प्रेरणा जरूर मिलती है लेकिन, सच कहूं तो मेरी सबसे बड़ी ट्रॉफी टीवी सीरियल 'अनुपमा' है।' बता दें, अभिनेत्री ने बात ईटाइम्स से कही है।