बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को एक फिल्म से रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया था।
इससे भी हैरान की बात ये थी कि बिग बी ने उस फिल्म की करीब आधी शूटिंग कर ली थी। इस मूवी में एक्ट्रेस का नाम जानकर तो आपको आपको और भी तगड़ा झटका लगने वाला है।
आइए जानते हैं कौन हैं थी वो हसीना, जिसकी फिल्म से अमिताभ को बाहर कर दिया गया था?
साल 1973 में रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म जंजीर ने रातों-रात हिट बना दिया था। इसके बाद साल 1974 की फिल्म दुनिया का मेला उन्हें ऑफर हुई थी।
बिग बी ने करीब एक महीने तक इस फिल्म की शूटिंग की थी। ये रेखा के साथ उनकी पहली फिल्म होनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया।
अमिताभ के बाहर करने के बाद दुनिया का मेला में रेखा के साथ संजय खान को कास्ट किया गया। इसके बाद रेखा के साथ उनकी पहली फिल्म साल 1976 में आई जिसका नाम था दो अंजाने।
फिल्म के डायरेक्टर कुंदन कुमार ने दुनिया का मेला से बिग बी को इसलिए हटा दिया क्योंकि कई बड़े वितरकों को लगा कि उनके साथ मुख्य भूमिका में फिल्म काम नहीं करेगी। संजय उस समय एक बड़े स्टार थे और डिस्ट्रीब्यूटर्स को लगा कि फिल्म उनके अच्छा परफॉर्म करेगी।
रिलीज के बाद ये फिल्म फ्लॉप हो गई। डीएनए के अनुसार, बिग बी ने एक इंटरव्यू में कहा था,"मैं फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहा था। मैं आभारी हूं कि उन्होंने फिल्म के लिए मेरे बारे में सोचा। मेरी जगह संजय खान ने ली, जो उस समय एक बड़े स्टार थे।"