अजय देवगन के करियर में एक ऐसा भी दौर आया था जब उनकी एक साथ 7 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। ऐसा दो बार हुआ। इसके अलावा एक्टर ने कई बड़े बजट की फ्लॉप फिल्में दी। खुद के डायरेक्शन और प्रोडक्शन में बनी फिल्में भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई।
अजय देवगन के करियर की पहली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म को कोरोना की मार ऐसी झेलनी पड़ी कि दो बार फिल्म का सेट तोड़ा गया। अंत में जब फिल्म रिलीज हुई तो ऑडियंस ने इसे नकार दिया और फिल्म फ्लॉप रही।
प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एक्शन जैक्शन बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में यामी गौतम, सोनाक्षी सिन्हा। कुनाल रॉय कपूर जैसे एक्टर्स थे
अजय देवगन ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ फिल्म हिम्मतवाला का रीमेक बनाया था। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके अलावा एक्टर के टाइगर के साथ फाइट वाले सीन की आलोचना हुई थी। इस फिल्म ने प्रोड्यूसर के पैसे डुबो दिए।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म से ऑडियंस को उम्मीदें थीं। लेकिन अजय देवगन अपनी मौजूदगी से भी इस फिल्म को फ्लॉप होने से बचा नहीं पाए। फिल्म को कई सुपरहिट फिल्में बना चुके इंदर कुमार ने डायरेक्ट की थी।
अजय देवगन ने इस फिल्म में सलमान खान के साथ काम किया था। दोनों ही एक्टर्स लीड रोल में थे और असिन हीरोइन थीं। हालांकि, ये बड़े एक्टर्स फिल्म को डूबने से नहीं बचा सके। दो दोस्तों की दोस्ती और चिढ़ की इस कहानी को ऑडियंस ने खास पसंद नहीं किया।
विशाल भारद्वाज कल्ट सिनेमा बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनके डायरेक्शन में बनी ओमकारा भी एक शानदार फिल्म थी। हालांकि, उस समय की ऑडियंस ने इसे पसंद नहीं किया और फिल्म कमाई नहीं कर पाई। फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, विवेक ओबेरॉय और करीना कपूर जैसे एक्टर्स थे। फिल्म के किरदार बाद में मशहूर हुए
अजय देवगन और काजोल ने साथ में जितनी भी फिल्में की हैं उनमें से अधिकतर फ्लॉप रहीं। उसी लिस्ट में यू मी और हम शामिल है। इस फिल्म को खुद एक्टर ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई।
मल्टीस्टारर फिल्म कैश बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। फिल्म में जायेद खान, रितेश देशमुख, शमिता शेट्टी, एषा देओल, दीया मिर्जा, सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स थे। बड़े स्टार्स के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बजट भी नहीं निकाल पाई थी।
राम गोपाल वर्मा की आग डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने साल 2007 में फिल्म बनाई थी आग। इस फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, अभिशेज बच्चन, उर्मिला मंतोड़कर, सुष्मिता सेन जैसे एक्टर्स थे। लेकिन इसके बावजूद ये उस साल की बड़ी फ्लॉप फिल्म थी।
अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, विवेक ओबेरॉय, रानी मुखर्जी, करीना कपूर जैसे एक्टर्स की इस फिल्म को थिएटर रिलीज के दौरान अच्छा रिएक्शन नहीं मिला था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। लेकिन परफॉरमेंस के मामले में एक्टर्स की सराहना हुई थी।