Top 5 internship platforms websites for students in India Top 5 Internship Websites: स्टूडेंट्स के लिए टॉप 5 इंटर्नशिप प्लेटफार्म, यहां मिलेंगे बेहतरीन ऑफर
Hindi NewsगैलरीकरियरTop 5 Internship Websites: स्टूडेंट्स के लिए टॉप 5 इंटर्नशिप प्लेटफार्म, यहां मिलेंगे बेहतरीन ऑफर

Top 5 Internship Websites: स्टूडेंट्स के लिए टॉप 5 इंटर्नशिप प्लेटफार्म, यहां मिलेंगे बेहतरीन ऑफर

  • Top 5internship website: 12वीं या फिर कॉलेज के बाद टॉप  कंपनियों के में इंटर्नशिप करना चाहते हैं। आइए आपको ऐसे टॉप 5 इंटर्नशिप प्लेटफार्म के बारे में बताते हैं जहां से आप अपने लिए बेस्ट इंटर्नशिप ऑफर को सर्च कर सकते हैं।

PrachiThu, 13 March 2025 09:10 PM
1/6

स्टूडेंट्स के लिए टॉप इंटर्नशिप प्लेटफार्म

एक बेहतर करियर बनाने के लिए आपके पास अनुभव होना बहुत ही आवश्यक है और अगर आपके पास विभिन्न जगहों पर काम करने का अनुभव होगा तो ही आप अपने जीवन में सफलता ही सीढ़ियां चढ़ सकेंगे। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप 12वीं या फिर कॉलेज के बाद अच्छी कंपनियों के में इंटर्नशिप करें। आइए आपको ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताते हैं जहां से आप अपने लिए टॉप इंटर्नशिप अवसरों को सर्च कर सकते हैं।

2/6

नौकरी डॉट कॉम (naukri.com)

नौकरी डॉट कॉम युवाओं के बीच एक बहुत ही फेमस जॉब सर्च वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी प्रिफरेंस डालकर अपने लिए नौकरी के साथ-साथ बेहतरीन इंटर्नशिप मौकों को सर्च कर सकते हैं। यहां पर युवाओं के लिए टॉप कंपनियों की हजारों इंटर्नशिप मौजूद हैं।

3/6

लिंक्डइन (LinkedIn)

लिंक्डइन एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहां लोग अपने प्रोफेशनल्स अकाउंट्स बनाते हैं। यहां पर नौकरी देने वाले और नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन जॉब और इंटर्नशिप के ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आपको अपने लिए ढ़ेर सारे इंटर्नशिप के ऑफर मिल जाएंगे। आप कीवर्ड की सहायता से अपनी रुचि के अनुसार इंटर्नशिप सर्च कर सकते हैं।

4/6

इंटर्नशाला (Internshala)

यह युवाओं के लिए देश का सबसे बड़ा इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म है। जहां आपको अपने लिए हर एक फील्ड में अपनी इच्छानुसार इंटर्नशिप के ऑफर मिलेंगे। इंटर्नशाला प्लेटफॉर्म से लगभग 75000 कंपनियों जुड़ी हुईं हैं। स्टूडेंट्स के लिए यह इंटर्नशिप सर्च करने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है।

5/6

इंडीड (Indeed)

यह इंटर्नशिप की तलाश कर रहे युवाओं के लिए लोकप्रिय जॉब सर्च प्लेटफार्म है। जहां आप विभिन्न इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंडीड का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है, जिससे युवा आसानी से अपने लिए इंटर्नशिप सर्च कर सकते हैं।

6/6

ग्लासडोर (Glassdor)

ग्लासडोर को Glassdoor.com मुख्य रूप से कंपनियों पर रिसर्च करने और कर्मचारियों के रिव्यू पढ़ने के लिए एक प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है, यह भारत में इंटर्नशिप सर्च के लिए एक बेस्ट रूप टूल भी है।