MEET IPS Anshika Verma who cleared UPSC in her 2nd attempt know her inspirational success story UPSC Success Story: बहुत ही सुंदर और धाकड़ हैं ये IPS ऑफिसर, बिना कोचिंग के पास किया UPSC
Hindi NewsगैलरीकरियरUPSC Success Story: बहुत ही सुंदर और धाकड़ हैं ये IPS ऑफिसर, बिना कोचिंग के पास किया UPSC

UPSC Success Story: बहुत ही सुंदर और धाकड़ हैं ये IPS ऑफिसर, बिना कोचिंग के पास किया UPSC

  • IPS Anshika Verma Success Story: बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी की और दूसरे अटेंप्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 136 हासिल की। जानिए IPS अंशिका वर्मा की प्रेरणादायक कहानी।

PrachiTue, 18 March 2025 09:26 PM
1/7

आईपीएस अंशिका वर्मा

“सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान ले तो एक दिन जरूर मिलती है।” यूपीएससी परीक्षा हमारे की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है। बहुत सारे लोग अगर एक बार प्रयास कर असफल हो जाते हैं तो वे हिम्मत हारकर दूसरा प्रयास ही नहीं करते हैं और अपना सपना बीच में ही अधूरा छोड़ देते हैं। लेकिन विजेता वो ही बनता है जो अंत तक मैदान में डटकर खड़ा रहता है।

2/7

यूपीएससी 2020 में मिली ऑल इंडिया रैंक 136

आईपीएस अंशिका वर्मा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 136 हासिल की थी।

3/7

बरेली दक्षिण के एसपी पद पर कार्यरत

IPS अंशिका वर्मा वर्तमान में बरेली दक्षिण के एसपी पद पर कार्यरत हैं।

4/7

माता-पिता ने किया सपोर्ट और प्रोत्साहित

अंशिका वर्मा का जन्म वर्ष 1996 में हुआ था। उनके पिता उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPEL) से रिटायर्ड अधिकारी हैं। उनकी माता गृहिणी हैं। यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनके माता-पिता ने उन्हें लगातार सपोर्ट और प्रोत्साहित किया।

5/7

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में किया B.Tech 

अंशिका वर्मा ने अपनी स्कूलिंग नोएडा से पूरी की है। अंशिका ने गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा से 2014 से 2018 तक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री प्राप्त की है।

6/7

दूसरे अटेंप्ट में यूपीएससी पास किया

आईपीएस अंशिका वर्मा ने बी.टेक पूरी होने के बाद ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी l उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी की है। 2019 में उन्होंने यूपीएससी का पहला अटेंप्ट दिया, लेकिन उन्हें असफलता मिली। इसके बाद उन्होंने 2020 में दोबारा पेपर दिया और 136 रैंक हासिल की।

7/7

इंस्टाग्राम पर 5 लाख से भी अधिक फोलोअर्स

आईपीएस अंशिका वर्मा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 5 लाख से भी अधिक फोलोअर्स हैं।