Hindi NewsगैलरीकरियरJEE Main 2025 Session 1 Exam: जेईई मेन्स 2025 के लिए सही फोटोग्राफ अपलोड करने का ये है सही तरीका, कल तक करें ठीक

JEE Main 2025 Session 1 Exam: जेईई मेन्स 2025 के लिए सही फोटोग्राफ अपलोड करने का ये है सही तरीका, कल तक करें ठीक

  • JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2025 परीक्षा के आवेदन फॉर्म में सही तरीके से फोटो को अपलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कल 17 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है।

PrachiThu, 16 Jan 2025 09:45 PM
1/7

जेईई मेंस 2025 परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2025 परीक्षा के आवेदन फॉर्म में कुछ उम्मीदवारों द्वारा अपलोड की गई फोटोग्राफ में गलतियां एवं कमियों को पाया है। इसलिए उम्मीदवारों को कल 17 जनवरी 2025 तक का समय दोबारा से सही तरीके से फोटो को अपलोड करने के लिए दिया गया है। आइए जानते हैं जेईई मेंस 2025 फॉर्म में फोटो अपलोड करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

2/7

फोटोग्राफ का साइज

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 10 kb से 300 kb के बीच की होनी चाहिए।

3/7

80 प्रतिशत चेहरा दिखना चाहिए

फोटोग्राफ में 80 प्रतिशत चेहरा (बिना मास्क के) दिखना चाहिए, जिसमें सफेद बैकग्राउंड के साथ कान भी दिखने चाहिए।

4/7

फोटो जेपीजी/जेपीईजी में होना चाहिए

फोटो का नाम 'Photograph' होना चाहिए और जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में होना चाहिए (स्पष्ट रूप से पढ़ी जाए)।

5/7

चश्मे के साथ फोटो

रोजाना चश्मा लगाने वाले उम्मीदवार ही, चश्मे के साथ फोटो को अपलोड करें।

6/7

पोलरॉइड और कंप्यूटर फोटो

पोलरॉइड और कंप्यूटर द्वारा बनाई गई तस्वीरें स्वीकार्य नहीं हैं।

7/7

फोटो के बिना आवेदन अस्वीकार 

इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले या अस्पष्ट तस्वीरों वाले आवेदन अस्वीकार किए जा सकते हैं। फोटो के बिना आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।