नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2025 परीक्षा के आवेदन फॉर्म में कुछ उम्मीदवारों द्वारा अपलोड की गई फोटोग्राफ में गलतियां एवं कमियों को पाया है। इसलिए उम्मीदवारों को कल 17 जनवरी 2025 तक का समय दोबारा से सही तरीके से फोटो को अपलोड करने के लिए दिया गया है। आइए जानते हैं जेईई मेंस 2025 फॉर्म में फोटो अपलोड करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 10 kb से 300 kb के बीच की होनी चाहिए।
फोटोग्राफ में 80 प्रतिशत चेहरा (बिना मास्क के) दिखना चाहिए, जिसमें सफेद बैकग्राउंड के साथ कान भी दिखने चाहिए।
फोटो का नाम 'Photograph' होना चाहिए और जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में होना चाहिए (स्पष्ट रूप से पढ़ी जाए)।
रोजाना चश्मा लगाने वाले उम्मीदवार ही, चश्मे के साथ फोटो को अपलोड करें।
पोलरॉइड और कंप्यूटर द्वारा बनाई गई तस्वीरें स्वीकार्य नहीं हैं।
इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले या अस्पष्ट तस्वीरों वाले आवेदन अस्वीकार किए जा सकते हैं। फोटो के बिना आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।