Hindi Newsगैलरीबिज़नेसइस साल इन 5 कंपनियों के IPO ने निवेशकों को किया मालामाल

इस साल इन 5 कंपनियों के IPO ने निवेशकों को किया मालामाल

इस साल इन 5 कंपनियों के IPO के जरिए निवेशकों ने खूब पैसा बनाया है, आइए डालते हैं एक नजर...

Tarun Pratap SinghFri, 1 Oct 2021 05:20 PM
1/6

share market ipo

पिछले साल आई कोरोना महामारी ने ढेर सारी कंपनियों की योजनाओं को ध्वस्त कर दिया था। लेकिन वैक्सीन आने के से जहां लोगों की चिंताएं दूर हुईं। वहीं, बड़ी संख्या में इस साल कंपनियों ने अपना IPO लाया। आइए जानते हैं ऐसी 5 कंपनियों के IPO विषय में जिन्होंने इस साल निवेशकों का मालामाल बना दिया।

2/6

share market ipo

जी आर इंफ्रा आईपीओ: इस इंजीनियरिंग कंपनी का आईपीओ इस साल 19 जुलाई 2021 को आया था। सफल बोलीदाताओं को 100 प्रतिशत से अधिक लिस्टिंग प्रीमियम मिला था।

3/6

share market ipo

तत्त्वा चिंतन आईपीओ: कंपनी 29 जुलाई 2021 को सेंसेक्स और निफ्टी में लिस्ट हुई थी। आईपीओ के सफल बोलीदाताओं को 95 फीसदी की लिस्टिंग प्रीमियम मिला था। कंपनी के शेयर बीएसई में 2,111.80 रुपये और एनएसई में 2,111.85 रुपये में सूचीबद्ध हुए थे।

4/6

share market ipo

क्लीन साइंस आईपीओ: कंपनी 19 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। बीएसई में 1,784.40 रुपये और एनएसई में 1,755 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। सफल बोलीदाताओं को 98% प्रीमियम मिला था।

5/6

share market ipo

जोमैटो आईपीओ: फूड डिलेवरी कंपनी ने भी आईपीओ निवेशकों को मालामाल बना दिया था। एनएसई पर 52.73% और बीएसई पर 51.32 फीसदी प्रीमियम के साथ अपनी पारी की शुरुआत की थी। शेयर मार्केट में डेब्यू करने के बाद कंपनी का मार्केट कैप भी 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था।

6/6

ipo

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नालॉजी: कंपनी ने 21 सितंबर को अपना आईपीओ लाया था। कंपनी एक अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई, और देखते ही देखते सफल बोलीदाताओं को 185 फीसदी तक मुनाफा हो गया। प्रति शेयर निवेशकों को 323.75 का फायदा हुआ।