Hindi Newsगैलरीबिज़नेसइन चार म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले लोग हुए मालामाल, चेक करें डीटेल्स

इन चार म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले लोग हुए मालामाल, चेक करें डीटेल्स

इन चार म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले लोग हुए मालामाल, चेक करें डीटेल्स ....

Tarun Pratap SinghSat, 18 Sep 2021 10:11 AM
1/5

म्युचुअल फंड में निवेश को लेकर लोगों के मन में हमेशा संशय में बने रहते हैं। इसकी बड़ी वजह होती है लोग कम समय में ज्यादा पैसा बनाना चाहते हैं। लेकिन एक्सपर्ट की राय है लोगों को म्युचुअल फंड में तभी निवेश करना चाहिए जब वो लम्बी अवधि के लिए इंतजार कर सकें। आइए जानते हैं ऐसे चार म्युचुअल फंड जिन्होंने निवेशकों को 3 साल में मालामाल कर दिया -

2/5

mutual fund

Mirae Assest Emerging ब्लू चिप फंड - इस फंड को फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है। वैल्यू रिसर्च डाटा के अनुसार अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो आज वह राशि बढ़कर 1.91 लाख रुपये हो गई है। ठीक ऐसे ही अगर किसी ने 10 हजार रुपये के मंथली एसआईपी से शुरू किया है तो आज उसे 6.17 लाख रुपये मिलेंगे।

3/5

mutual fund

UTI Core Equity Fund: इसे वैल्यू रिसर्च ने 2 स्टार रेटिंग दिया है। इस रेगुलर प्लान में अगर तीन साल पहले किसी ने 1 लाख रुयपे का निवेश किया था तो आज वह बढ़कर 1.82 लाख रुपये हो गए होंगे। वहीं, अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपये के मंथली एसआईपी से किसी ने शुरू किया होगा तो आज के समय में उसका फंड 5.73 लाख रुपये हो गए होंगे।

4/5

mutual fund

Canara Robeco ब्लू चिप इक्विटी फंड- इस फंड को भी वैल्यू रिसर्च की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी गई है। तीन साल पहले अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपया लगाया होगा तो आज वह 1.76 लाख रुपये हो गए होंगे। अगर 10 हजार रुपये के एसआईपी से किसी ने शुरू किया होगा तो आज उसकी वैल्यू 5.67 लाख रुपये हो गए होंगे।

5/5

mutual fund

IDBI India Top 100 इक्विटी फंड - इस म्युचुअल फंड प्लान को 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है। वैल्यू रिसर्च डाटा के अनुसार अगर किसी किसी ने 1 लाख रुपये लगाया होगा तो आज के समय में वह बढ़कर 1.61 लाख रुपये हो गए होंगे। ठीक इसी तरह अगर किसी ने 10 हजार रुपये के SIP से शुरू किया होगा तो आज के समय में उसकी वैल्यू 5.53 लाख रुपये हो गई है।