Hindi Newsगैलरीबिज़नेसथोड़े इंतजार का जबरदस्त फायदा! एक लाख के निवेश ने भी बना दिया करोड़पति

थोड़े इंतजार का जबरदस्त फायदा! एक लाख के निवेश ने भी बना दिया करोड़पति

कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने कोरोना काल में जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों की किस्मत...

Deepak KumarSat, 18 Sep 2021 10:26 AM
1/6

multibagger stock

कोरोना काल में भारतीय शेयर बाजार हर दिन नई ऊंचाई को छु रहा है। इस तेजी का फायदा शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को खूब हुआ है। कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों की किस्मत बदल दी है। आज हम आपको 5 ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनके स्टॉक में दांव लगाने के बाद निवेशकों ने थोड़ा इंतजार किया तो वो करोड़पति भी बन गए।

2/6

multibagger stock

वैभव ग्लोबल: पिछले 10 वर्षों में, वैभव ग्लोबल के स्टॉक ने 7.13 रुपए से 718 रुपए के स्तर को छु लिया है। कहने का मतलब है कि इन 10 साल में वैभव ग्लोबल शेयर की कीमत लगभग 100.7 गुना बढ़ी है। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले वैभव ग्लोबल के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया था, तो वह आज करोड़पति बन गया होगा।

3/6

multibagger stock

आरती इंडस्ट्रीज: बीते 10 साल में केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 85 गुना ज्यादा बढ़ चुका है। 26 अगस्त 2011 को आरती इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य 10.83 रुपए प्रति स्टॉक था जो अब 925 रुपए है। करीब 10 साल पहले किसी निवेशक ने आरती इंडस्ट्रीज के स्टॉक में एक लाख रुपए निवेश किए होंगे, उसकी रकम अब करीब 85 लाख रुपए तक हो गई है।

4/6

multibagger stock

क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स: क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के स्टॉक ने पिछले एक महीने में 42 फीसद का मजबूत रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 6 महीनों में इसने अपने शेयरधारकों को 979 फीसदी रिटर्न दिया है। इस लिहाज से किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था तो उसे 10.80 लाख के करीब रकम मिलेगी।

5/6

ang lifesciences

एएनजी लाइफसाइंसेज : सिर्फ छह माह में फार्मा कंपनी एएनजी लाइफसाइंसेज (ANG Lifesciences) ने लगभग 650 प्रतिशत रिटर्न दिया है। कंपनी का स्टॉक पिछले छह महीने में 85.50 रुपए के भाव से बढ़कर 744.70 रुपए के भाव तक पहुंच चुका है। अगर रकम के हिसाब से देखें तो इस दौरान एएनजी लाइफसाइंसेज के निवेशकों के एक लाख रुपए 7.50 लाख रुपए हो गए हैं।

6/6

multibagger stock

अतुल लिमिटेड: केमिकल्स कंपनी अतुल लिमिटेड ने 20 साल में एक लाख के निवेश की रकम को 8 करोड़ रुपए बना दिया है। दरअसल, अतुल लिमिटेड के शेयर का भाव इस करीब 20 वर्षों की अवधि में लगभग 818 गुना बढ़ गया है। करीब 20 साल पहले अतुल लिमिटेड का शेयर भाव 11.30 रुपए प्रति स्टॉक पर था जो अब 9200 रुपए प्रति शेयर पर है।