Hindi Newsगैलरीबिज़नेसहेल्थ ID या कार्ड कैसे बनेगा? यह है सबसे आसान तरीका, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से तुरंत जुड़ें

हेल्थ ID या कार्ड कैसे बनेगा? यह है सबसे आसान तरीका, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से तुरंत जुड़ें

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत कर दी। इसके तहत हर नागरिक के पास हेल्थ आईडी होगी। अगर आप अभी चाहते हैं तो घर बैठे अपनी हेल्थ आईडी जेनरेट...

Drigraj MadheshiaMon, 27 Sep 2021 01:58 PM
1/8

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत कर दी। इसके तहत हर नागरिक के पास हेल्थ आईडी होगी। अगर आप अभी चाहते हैं तो घर बैठे अपनी हेल्थ आईडी जेनरेट कर सकते हैं।

2/8

बता दें यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल है, जो देखने में आधार कार्ड की तरह ही है। इस कार्ड पर आपको एक नंबर मिलेगा, जैसा नंबर आधार में होता है। योजना की घोषणा होते ही गूगल प्ले स्टोर पर NDHM हेल्थ रिकॉर्ड (पीएचआर ऐप्लीकेशन) उपलब्ध हो गया है।

3/8

-1

स्टेप-1: सबसे पहले आप https://healthid.ndhm.gov.in/register पर जाएं। यहां आपको ऐसा पेज दिखाई देगा। Genrate Via Aadhaar पर क्लिक या टैप करें।

4/8

-2

स्टेप-2: अब आपके सामने यह पेज खुलेगा और आप इसमें अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद आपके इस आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे डालकर सबमिट करें।

5/8

-3

स्टेप-3: इसके बाद एक और पेज खुलेगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर आपको डालना है। इसको डालते ही फिर एक ओटीपी आएगा। अब इस ओटीपी को डालकर सबमिट करें।

6/8

4

स्टेप 4: इतना करते ही आपके अधार से जुड़े डिटेल आपकी स्क्रीन पर होंगे। आपकी फोटो से लेकर नंबर तक।

7/8

5

स्टेप 5: अब इस पेज पर थोड़ा नीचे आएं। यहां आप अपनी हेल्थ आईडी, जैसा कि मेल आईडी बनाते हैं, बनाएं। नीचे वाले बाक्स में अपनी मेल आईडी डाले। सबमिट करें।

8/8

6-

स्टेप 6- लीजिए आपका हेल्थ कार्ड यूनीक आईडी के साथ तैयार। अब इसे डाउनलोड कर लें। जिनके पास मोबाइल नहीं है, वे रजिस्टर्ड सरकारी-निजी अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, वेलनेस सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर आदि पर कार्ड बनवा सकेंगे।