अक्टूबर के महीने की शुरुआत, 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर का उपयोग करने वालों के लिए राहत भरी रही। महीने की शुरुआत में घरेलू गैस के दामों में इजाफा नहीं किया गया। आइए जानते हैं जनवरी से अबतक कब-कब और कितना दाम बढ़ा है-
1 जनवरी को दिल्ली में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी। जोकि 4 फरवरी 2021 को बढ़कर 719 रुपये हो गई। 10 दिन बाद एक बार फिर कीमतों में इजाफा देखा गया। तब कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी। तब गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 769 रुपये हो गया था।
25 फरवरी को एक बार कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया। तब कीमतों में 25 रुपये की वृद्धि हुई थी। 1 मार्च को एक बार फिर आम आदमी को झटका लगा, तब कीमतों 20 रुपये का इजाफा हुआ था। जिसके बाद दाम बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये तक पहुंच गया था।
1 अप्रैल को लोगों को राहत मिली जब गैस की कीमतों में 10 रुपये की कटौती देखने को मिली। साल में पहली बार था जब गैस सिलेंडर के दाम घटे थे। एक अप्रैल को दिल्ली में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी। जोकि 30 जून तक बरकरार रही।
एक जुलाई को एक बार कीमतों में इजाफा देखा गया। तब गैस सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। एक अगस्त को 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर में 25 रुपये का फिर इजाफा हुआ और कीमतें 859.50 रुपये तक पहुंच गई।
इस साल आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों 25 रुपये की वृद्धि 1 सितंबर को हुई थी। तब कंपनियों 25 रुपये का इजाफा किया था। 1 अक्टूबर को 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। जिसकी वजह से कीमतें 884.50 रुपये पर स्थिर है।