Hindi Newsगैलरीबिज़नेसपेंशन की रकम डालने में बैंक ने की देरी तो देना होगा हर्जाना, जान लीजिए RBI के नियम

पेंशन की रकम डालने में बैंक ने की देरी तो देना होगा हर्जाना, जान लीजिए RBI के नियम

अगर सबकुछ ठीक रहा तो त्योहारी सीजन में एक बार फिर पेंशनभोगियों के महंगाई राहत में इजाफा हो...

Deepak KumarThu, 16 Sep 2021 02:25 PM
1/5

7th pay commission

बीते जुलाई महीने में केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (डीआर) में 11 फीसदी का इजाफा किया था। अब पेंशनर्स को 28 फीसदी की दर से महंगाई राहत यानी डीआर की रकम मिल रही है। महंगाई राहत की ये रकम पेंशन में जुड़कर आती है।

2/5

7th pay commission

हालांकि, कई बार बैंकों की सुस्ती की वजह से पेंशनभोगी को पेंशन/बकाया पेंशन मिलने में देरी होती है। अगर बैंक द्वारा देरी से पेंशन की रकम डाली जाती है तो पेंशनभोगी हर्जाना प्राप्त करने के लिए पात्र है। इस संबंध में रिजर्व बैंक की ओर से सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है।

3/5

7th pay commission

रिजर्व बैंक के मुताबिक अगर बैंक, पेंशन/ बकाया पेंशन को देरी से जमा करते हैं तो उन्हें 8 फीसदी की ब्याज दर से पेंशनभोगी को हर्जाना देना होगा। इस मामले में पेंशनर को क्लेम करने की भी जरूरत नहीं है। मतलब ये कि पेंशनभोगी के खाते में स्‍वत: ब्याज की रकम मिल जाएगी।

4/5

7th pay commission

फिर बढ़ सकती है पेंशन की रकम: अगर सबकुछ ठीक रहा तो त्योहारी सीजन में एक बार फिर पेंशनभोगियों के महंगाई राहत में इजाफा हो सकता है। दरअसल, सातवें वेतन आयोग के नियमों के मुताबिक छमाही आधार पर साल में दो बार पेंशनभोगियों के महंगाई राहत में इजाफे का प्रावधान है।

5/5

7th pay commission

इसी के तहत पहली छमाही की रकम बढ़ाई जा चुकी है लेकिन दूसरी छमाही के महंगाई राहत का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इस बार 3 फीसदी की दर से महंगाई राहत में इजाफा हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पेंशनभोगियों को 31 फीसदी की दर से महंगाई राहत मिलेगी। इसका फायदा 60 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को मिलने की उम्मीद है।