कई बार लोगों को उनके चिर परिचित उपहार देते हैं और कई बार लोग अपनों से कुछ चीजें मांग लेते हैं। अगर आप भी कुछ चीजें फ्री या मुफ्त में लेते हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजों को फ्री में लेने से आर्थिक स्थिति पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है। जानें ज्योतिषाचार्य मुकुल अवस्थी से किन वस्तुओं को मुफ्त में नहीं लेना चाहिए-
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, किसी से मुफ्त में रूमाल या उपहार में अचार न लें। इससे आपसी संबंध खराब हो सकते हैं।
किसी से नमक मुफ्त न लें, इससे कर्ज चढ़ने व सेहत समस्याओं की आशंका बढ़ती है। किसी से मुफ्त में तेल भी न लें, आर्थिक हानि हो सकती है।
किसी से मुफ्त में माचिस न लें। परिवार में तनाव व अशांति बढ़ सकती है। कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु मुफ्त या उपहार में न लें। इससे राहु ग्रह खराब फल दे सकता है।
पर्स गिफ्ट करने से आर्थिक हानि हो सकती है। वास्तु के अनुसार, जब हम पर्स उपहार के तौर पर देते हैं तो स व्यक्ति के पास हमारे धन से जुड़े यो-संयोग भी ट्रांसफर हो सकती है। पर्स हमारी आर्थिक स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में हमारे पास जो धन आने वाला होता है वह पर्स में उपहार देने से उस व्यक्ति के पास चला जाता है, जिसके द्वारा पर्स हमें मिला है। इसलिए पर्स को उपहार में देने व लेने से बचना चाहिए।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।