महाशिवरात्रि इस बार 8 मार्च को मनाई जाएगी, जिसके लिए मंदिर सज चुके हैं और लोगों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाशिवरात्रि के दिन आप भी अपनों को ये मैसेज भेज कर शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं, यहां पढ़ें।
2/6
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे आपके परिवार को महाशिवरात्रि 2024 की बहुत-बहुत बधाई
अकाल मृत्यु वो मरे, जो काम करे चांडाल का, काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का. इस महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
5/6
भोले बाबा आएं आपके घर, जीवन को खुशियों से दें भर. न हो जीवन में कोई दुख, घर-परिवार में बना रहे सुख. महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
6/6
भोलेनाथ की भक्ति से नूर मिलता है, शिव के भजनों से दिल को सुरूर मिलता है, जो भी जपता से श्रद्धा से प्रभु का नाम, कुछ न कुछ उसे जरूर मिलता है। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं