अक्सर हम ट्रेंड के हिसाब से शॉपिंग कर लेते हैं, जिसके चलते पुराने कपड़े इकट्ठे हो जाते हैं। कई बार लोग अपने पुराने कपड़ों को किसी चिर-परिचित को दे देते हैं या फिर दान कर देते हैं। ऐसा माना जाता है कि कपड़े पहनने वाले की एनर्जी को अवशोषित कर लेते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपड़ों को दान करने के बाद पुराने मालिक की एनर्जी, भावनाएं या अनुभव नए पहनने वाले में स्थानांतरित हो सकती हैं, जिसका दान करने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए पुराने कपड़ों को दान करने से वास्तु के जरूरी नियम पता होना जरूरी है। जानें ज्योतिर्विद मुकुल अवस्थी से पुराने कपड़ों को दान करने के वास्तु नियम-
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, गलत तरीके से दिये गए कपड़े से उल्टा परेशानी हो सकती है। कभी भी अपना पहना हुआ कपड़ा उतार कर तुरंत नहीं देना चाहिए।
कपड़ों को दान करने या किसी को देने से पहले कपड़े हमेशा नमक के गरम पानी में धोकर ही देने चाहिए।
अगर आप किसी को पुराने कपड़े दान कर रहे हैं तो संभव हो तो जिसे कपड़ा दे रहे हैं, उससे थोड़ा सा ही कुछ पैसा ले लें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कोशिश करें कि कपड़े गुरुवार को कभी दान न करें।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।