हर कोई जीवन में सुख-शांति चाहता है। लेकिन कई बार तमाम सुख-सुविधाओं के बावजूद भी घर में सुख-शांति की जगह कलह रहती है। कभी छोटे बड़ों का सम्मान नहीं करते तो कभी बड़े छोटों की बात नहीं समझते। जिसके कारण घर में हर छोटी-छोटी बात पर कलह होती रहती है। वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी के अनुसार, ऐसा घर में वास्तु दोष होने के कारण होता है। इस परेशानी को वास्तु के छोटे-छोटे उपायों से सुलझाया जा सकता है। जानें घरेलू सुख-शांति के लिए वास्तु उपाय-
वास्तु के अनुसार, एक छोटी-सी पीतल की बांसुरी घर के पूजा स्थल में रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार की कलह दूर होती है और घर में खुशियों का आगमन होता है।
वास्तु के अनुसार, प्रत्येक शुक्ल पक्ष की अष्टमी को चावल की खीर बनाकर थोड़ी देर चंद्रमा की रोशनी में रखकर पूरे परिवार को ग्रहण करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घरेलू कलह से मुक्ति मिलती है।
वास्तु के अनुसार, घर के ईशान कोण में जूतों की रैक नहीं रखनी चाहिए। जूतों की रैक को हटाकर वायव्य कोण में रखना चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ने की मान्यता है।
वास्तु के अनुसार, घर की पूर्व दिशा में एक राम दरबार का चित्र वुडेन फ्रेम करवाकर लगवाएं। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के बीच सद्भाव बढ़ता है।
घरेलू कलह से मुक्ति के लिए वास्तु के अनुसार, घर के पूजा ग्रह में बहुत सारी घंटियां नहीं लगानी चाहिए। पूजा स्थल पर एक ही घंटी पर्याप्त होती है।