6 penny stock delivered huge return up to 25 percent in a week below 20 rupees price बाजार में हाहाकार के बावजूद तूफान बने ये 6 शेयर, 5 दिन में ही तगड़ा रिटर्न, कीमत ₹20 से भी कम
Hindi Newsफोटोबाजार में हाहाकार के बावजूद तूफान बने ये 6 शेयर, 5 दिन में ही तगड़ा रिटर्न, कीमत ₹20 से भी कम

बाजार में हाहाकार के बावजूद तूफान बने ये 6 शेयर, 5 दिन में ही तगड़ा रिटर्न, कीमत ₹20 से भी कम

  • शेयर बाजार में मंदी के बीच 6 पेनी स्टॉक में 25% की तक तेजी देखी गई। आइए जानते हैं डिटेल में...

Varsha PathakSun, 23 Feb 2025 05:19 PM
1/7

बाजार में हाहाकार के बावजूद तूफान बने ये 6 पेनी स्टॉक

शेयर बाजार में इस साल अब तक भारी भरकम गिरावट दर्ज की गई है। अकेले फरवरी महीने में बाजार 2000 अंक टूट चुका है। पिछले सप्ताह भी बाजार उतार - चढ़ाव से गुजरा। 21 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बेंचमार्क सेंसेक्स इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस मंदी के बीच, 6 पेनी स्टॉक में 25% की तक तेजी देखी गई। आइए जानते हैं डिटेल में...

2/7

1. वनसोर्स इंडस्ट्रीज और वेंचर्स

वनसोर्स इंडस्ट्रीज और वेंचर्स के शेयर बीते शुक्रवार को 11.38 रुपये पर बंद हुए। पांच दिन में यह शेयर करीब 25% तक चढ़ गया।

3/7

2. मेगा कॉर्पोरेशन

मेगा कॉर्पोरेशन के शेयर की कीमत 1.95 है। पांच दिन में यह स्टॉक 20% तक चढ़ा है।

4/7

3. केबीसी ग्लोबल

केबीसी ग्लोबल के शेयर पांच दिन में 14% तक चढ़ा है। इस शेयर की कीमत वर्तमान में 1.28 रुपये है।

5/7

4. कन्सीक्युटीव इंवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग

कन्सीक्युटीव इंवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग के शेयर का पिछला बंद प्राइस 2.34 रुपये है। पांच दिन में कंपनी के शेयर 18% तक चढ़ गए।

6/7

5.  एवांस टेक्नोलॉजीज

एवांस टेक्नोलॉजीज के शेयर अभी 71 पैसे के भाव पर हैं। पांच दिन में कंपनी के शेयर 15% तक चढ़ गए।

7/7

6. एसबीसी एक्सपोर्ट्स

एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर वर्तमान में 19.09 रुपये के भाव पर हैं। पांच दिन में इसमें 12% तक की तेजी देखी गई है।