भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर लगभग 3 दशकों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में अपनी वापसी की है। इस बीच, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि यह फैसला न केवल शासन पर पार्टी की पकड़ को मजबूत करता है, बल्कि देश की राजधानी में राजनीतिक स्थिरता के बारे में बाजारों और निवेशकों को मजबूत संकेत भी देता है। ब्रोकरेज को भरोसा है कि जनादेश से बाजार को और बढ़ावा मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को रियल एस्टेट, इंफ्रा और फाइनेंशियल सर्विस जैसे सेक्टर के शेयरों पर नजर रखने की सलाह दी है। आइए जानते हैं शेयर के नाम और प्राइस...
1. टाइटन के शेयर का आज सोमवार का बंद प्राइस 3,325 रुपये है।
2. मारुति सुजुकी के शेयर प्राइस 12,891 रुपये है।
3. आईसीआईसीआई बैंक का शेयर प्राइस 1,259 रुपये है।
3. एसबीआई के शेयर 736 रुपये पर हैं।
5. भारती एयरटेल शेयर की कीमत वर्तमान में 1,694 रुपये है।
6. एलएंडटी के शेयर की कीमत 3,324 रुपये है।
7. सन फार्मा के शेयर वर्तमान में 1,733 रुपये पर हैं।
8. इंडियन होटल्स के शेयर 776 रुपये पर हैं।
9. पेज इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 43,400 रुपये है।
10. कॉफोर्ज के शेयर वर्तमान में 8,396 रुपये पर हैं।
11. मेट्रो ब्रांड्स के शेयर की कीमत वर्तमान में 1,235 रुपये है।
12. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर वर्तमान 256 रुपये पर हैं।