ट्रायल रन पर निकला ट्रेन का इंजन, दो लोगों की ले ली जान; यहां हुआ हादसा
ये ट्रैक रायगडा और सिंगापुर रोड स्टेशन के बीच बिछाया जा रहा था। तभी देबडाला के पास ट्रायल के लिए इस्तेमाल हो रहे ट्रेन इंजन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ओडिशा में बुधवार देर रात रायगढ़ा और सिंहपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रायल रन पर निकले एक ट्रेन इंजन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना ओडिशा के रायगढ़ा जिले की है। मामले की जानकारी देते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि मृतक तीसरे रेलवे ट्रैक पर बैठे थे। ये ट्रैक रायगडा और सिंगापुर रोड स्टेशन के बीच बिछाया जा रहा था। तभी देबडाला के पास ट्रायल के लिए इस्तेमाल हो रहे ट्रेन इंजन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक रायगड़ा जिले के देबादलगुडा गांव के रहने वाले थे। बुधवार सुबह रेलवे सुरक्षा आयुक्त ब्रिजेश कुमार मिश्रा ने नवनिर्मित रेलवे ट्रैक पर जाकर कार्य का निरीक्षण किया। दुर्घटना के तुरंत बाद, सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया।
सबसे भीषण ट्रेन हादसे का शिकार ओडिशा
पिछले साल ओडिशा भारत के इतिहास में सबसे भीषण ट्रेन हादसों में से एक शिकार हुआ था। ओडिशा में 2 जून 2023 को एक मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी। इस घटना में कम से कम 280 लोगों की मौत हुई है और करीब 900 लोग घायल हुए। यह दुर्घटना भारत में अब तक की सबसे घातक रेल दुर्घटनाओं में से एक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।