Hindi Newsओडिशा न्यूज़Sambalpur Lok Sabha Seat direct fight between BJP Dharmendra Pradhan BJD Pranab Prakash Das

रासेश्वरी पाणिग्रही के संन्यास से संबलपुर में धर्मेंद्र प्रधान और प्रणब प्रकाश दास के बीच चुनावी माहौल बदला

ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेडी के जाजपुर विधायक प्रणब प्रकाश दास के बीच कांटे का मुकाबला है। पाला बदल के बीच बीजद की एक बड़ी नेता ने संन्यास ले लिया है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, संबलपुरThu, 25 April 2024 06:45 PM
share Share

ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट पर नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल की बड़ी नेता और पूर्व विधायक रासेश्वरी पाणिग्रही के संन्यास लेने से मुकाबला कांटे का हो गया है। 20 साल बाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान को रोकने के लिए बीजेडी ने संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास को लड़ाया है। विधानसभा का पिछला चुनाव बीजेपी के जयनारायण मिश्रा से मामलूी अंतर से हार गईं पाणिग्रही को टिकट की उम्मीद थी जो मिली नहीं। उन्होंने इस्तीफा भेजकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। पाणिग्रही का संन्यास प्रणब के खिलाफ जा रहा है जिसका धर्मेंद्र प्रधान फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

2009 के लोकसभा चुनाव से ही यह सीट नए नेता को जिता रही है। 2009 में कांग्रेस, 2014 में बीजेडी और 2019 में बीजेपी इस सीट से जीती है। बीजेपी ने शायद इसलिए यहां से धर्मेंद्र प्रधान को उतारा है। बीजेडी ने भी प्रणब प्रकाश दास को टिकट दिया है। इस सीट के लिए दोनों नए कैंडेडिट हैं। जिले में बीजेडी की सबसे मजबूत चेहरा पाणिग्रही के इस्तीफे से पार्टी को संबलपुर में गहरा झटका लगा है। पाणिग्रही का असर आस-पास के जिलों में भी पड़ने की आशंका है जिसका नुकसान बीजेडी को उठाना पड़ सकता है। भाजपा के नेता इस संन्यास को बीजेडी के 'मां कू सम्मान' के नारे पर सवाल उठाने के लिए करने लगे हैं।

बीजेडी के लिए इस क्षेत्र में मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं। पाणिग्रही के संन्यास से पहले बीजेडी के गोंड नेता और विधायक रमेश चंद्र साईं ने इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए हैं। बीजेडी ने कुचिंडा में आदिवासी नेता किशोर चंद्र नाईक का टिकट काटकर कांग्रेस से आए राजेंद्र छत्रिया को कैंडिडेट बनाया है जिससे किशोर नाराज हैं। दो आदिवासी विधायकों को साइडलाइन करने से पार्टी को आदिवासी वोटरों के बीच काफी मुश्किल हो रही है।

मोदी की गारंटी और मिट्टी का बेटा दस साल से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का प्रमुख नारा और सहारा है। जहां बीजेडी में बिखराव का दौर दिख रहा है वहीं बीजेपी में बीजेडी और दूसरे दलों के नेता एंट्री मार रहे हैं। प्रणब के लिए पार्टी से पलायन रोकना पहली चुनौती है और दूसरी चुनौती बड़े नेताओं को मनाना जो प्रचार से दूर-दूर चल रहे हैं। प्रणब संबलपुर लड़ने 350 किलोमीटर दूर जाजपुर से आए हैं जहां के वो मौजूदा विधायक हैं। जबकि धर्मेंद्र पहली बार 2004 में देवगढ़ से ही संसद गए थे जिसके अंदर की देवगढ़ विधानसभा सीट अब संबलपुर लोकसभा का हिस्सा है।

धर्मेंद्र प्रधान काफी समय से संबलपुर को केंद्र में रखकर 2024 की चुनावी राजनीति कर रहे थे जबकि दास को बीजेडी ने अचानक से दो सप्ताह पहले संबलपुर लड़ने भेज दिया है। चूंकि ओडिशा में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं इसलिए प्रधान और दास दोनों के ऊपर अपनी-अपनी जीत के साथ ही विधानसभा सीटों को भी निकलवाने का भार है। संबलपुर लोकसभा के अंदर की सात विधानसभा सीटों में 4 पर बीजेडी और 3 पर बीजेपी के विधायक जीते थे। पाला बदल के बाद बीजेपी के पास 4 विधायक आ गए हैं जबकि बीजेडी के पास 3 ही बचे हैं।

धर्मेंद्र प्रधान के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बीजेपी के मौजूदा सांसद और देवगढ़ के राजा नितेश देब बन गए हैं जिनका टिकट काटकर बीजेपी ने धर्मेंद्र को उतारा है। नितेश देब की पत्नी अरुंधति देवी और बेटा अमन देब बीजेडी में शामिल हो गए हैं। पटनायक ने अरुंधति को संबलपुर विधानसभा से टिकट भी दे दिया है। ऐसे में संबलपुर लोकसभा का फैसला इस बात से होगा कि पाला बदलने वाले किसका कितना नुकसान कर सके। 2019 में इस सीट पर 9 हजार के अंतर से बीजेपी ने बीजेडी को हराया था। धर्मेंद्र प्रधान ने मार्जिन बढ़ाने के लिए बीजेडी के कई नेताओं को भाजपा के पाले में लाया है लेकिन नितेश की पत्नी के बीजेडी में चले जाने से मुकाबला कांटे का हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें