ओडिशा के कटक में IIFL फाइनेंस की एक शाखा से 12 करोड़ रुपये के सोने और नकदी की लूट
उड़ीसा में एक बहुत बड़ी डकैती का मामला सामने आया है, यहां गुरुवार की सुबह हथियार से लैश चार बदमाशों ने व्यस्त रहने वाले कटक शहर में एक प्रमुख गैर-बैंकिंग...
उड़ीसा में एक बहुत बड़ी डकैती का मामला सामने आया है, यहां गुरुवार की सुबह हथियार से लैश चार बदमाशों ने व्यस्त रहने वाले कटक शहर में एक प्रमुख गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, IIFL फाइनेंस की एक शाखा से 12 करोड़ रुपये की नकदी और गहने लूट लिए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार बदमाश मास्क और हेलमेट पहने हुए IIFL फाइनेंस की नयासरक शाखा में पहुंचे और बंदूक की नोंक पर सुरक्षा गार्ड को धमकाते हुए उसके परिसर में घुस गए। बदमाश, जिन्होंने हिंदी और ओडिया में कुछ बोला, उसके बाद शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों को एक शौचालय में बंद कर दिया और लॉकर की चाबी छीन ली।
शाखा के प्रबंधक सत्य प्रधान ने बताया कि सोने के 2-3 पैकेटों के अलावा लुटेरे सोने के लगभग सभी पैकेट ले गए, जो लगभग 12 करोड़ रुपये का होगा। यह पूरी घटना महज 10 मिनट में हुई। उन्होंंने यह भी बताया कि जब लूट हुई तब शाखा का सीसीटीवी कैमरा भी काम नहीं कर रहा था। IIFL फाइनेंस लिमिटेड एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो गोल्ड लोन, व्यावसायिक लोन सहित संपत्ति और माइक्रोफाइनेंस पर भी लोन देती है।
कटक के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है और पड़ोसी शहरों जगतसिंहपुर, जाजपुर, ढेंकनाल और केंद्रपाड़ा के पुलिस अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
उड़ीसा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले नवीन पटनायक सरकार के लिए यह लूट होना काफी शर्मनाक है। राज्य में इस साल बैंकों और एटीएम में डकैती की कई घटनाएं हुई हैं।
पिछले महीने ही कमिश्नरेट पुलिस ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को अपनी शाखाओं और एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की सलाह दी थी।
इस साल फरवरी में, IIFL की लुधियाना शाखा ने भी इसी तरह की डकैती हुई थी, जब चार हथियारबंद लूटेरों ने 13 करोड़ रुपये के 30 किलोग्राम सोने और 3.5 लाख रुपये नकद लूटे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।