ओडिशा ट्रेन हादसे में फिर बदला मृतकों का आंकड़ा, 81 शवों की नहीं हो पाई अभी तक पहचान
इलाज के दौरान बिहार के 24 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है, जिससे ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है। मृतक की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मनीष कुमार के रूप में की गई है।
ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की सख्या में फिर से बदलाव हुआ है। इलाज के दौरान बिहार के 24 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है, जिससे ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है। एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान शख्स की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 293 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मनीष कुमार के रूप में की गयी है। उसकी अस्पताल के आईसीयू में इलाज के दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे मौत हो गई।
287 की हुई घटनास्थल पर मौत
कुमार को ट्रेन हादसे में गंभीर चोटें आयी थी और उसे तीन जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस हादसे में 287 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी जबकि बाद में कटक में पांच लोगों और भद्रक में एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
गौरतलब है कि चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दो जून को बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास एक घातक दुर्घटना का शिकार हो गई थी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सरकारी एससीबीएमसीएच में 22 अन्य घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से पांच आईसीयू में हैं तथा 17 को विभिन्न वार्डों में भर्ती कराया गया है।
81 शवों की नहीं हो पाई पहचान
इस बीच, 81 शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं की गयी है। इन शवों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर में रखा गया है। एक शव पर कई लोगों के दावा जताने के कारण करीब 84 लोगों ने डीएनए जांच के लिए अपने रक्त के नमूने दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।