Hindi Newsओडिशा न्यूज़cooking beef in Odisha engineering college hostel 7 students expelled

इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में पकाया बीफ, निकाले गए सात छात्र; घटना के बाद हिंदू संगठनों में उबाल

  • ओडिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों को कथित तौर पर बीफ पकाने के आरोप में हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव काफी बढ़ गया। इस वजह से कॉलेज परिसर में पुलिस कर्मियों की तैनाती करनी पड़ी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, भुवनेश्वरMon, 16 Sep 2024 12:18 PM
share Share
Follow Us on

ओडिशा के ब्रह्मपुर में पराला महाराजा इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों को कथित तौर पर बीफ पकाने के आरोप में हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव काफी बढ़ गया। इस वजह से कॉलेज परिसर में पुलिस कर्मियों की तैनाती करनी पड़ी है। हॉस्टल में हुई इस कथित घटना को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल है। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार , बीते बुधवार की रात कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों ने कथित तौर पर बीफ पकाया। इसके बाद छात्रों के अन्य समूह ने घटना की जानकारी डीन को दी। डीन ने गुरुवार को एक अधिसूचना के माध्यम से घोषणा की कि छात्रों को 'प्रतिबंधित गतिविधियों' में शामिल होने के कारण निष्कासित किया गया है। बताया जा रहा है कि निष्कासित छात्रों में से एक पर 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

कॉलेज प्रशासन को मिली शिकायत में कहा गया, "हम सभी छात्रों के मूल्यों और विश्वासों का सम्मान करने के महत्व को समझते हैं। हॉस्टल में कथित तौर पर बीफ पकाने की घटना ने अशांति पैदा कर दी है। इससे तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया है। हम विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि इस घटना में शामिल छात्रों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।"

इस घटना को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों में भारी उबाल है। उन्होंने कॉलेज का दौरा किया और प्रिंसिपल से मुलाकात कर छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टल के कुछ छात्रों की शिकायत के बाद आरोपों की जांच की। जांच में पता चला कि छात्रों ने कॉलेज परिसर में कुछ प्रतिबंधित गतिविधियों में भाग लिया था, जिसके कारण उन्हें निकाल दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें