VIDEO: शराब के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, पेटियां तोड़ी, मंत्री को घेरा
उत्तराखंड में शराब के खिलाफ फिर आवाज उठने लगी है। रुद्रप्रयाग जिले के चोपता बाजार में गुरुवार को करीबी गांवों की महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ मोर्चा खोला। शराब के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए...
उत्तराखंड में शराब के खिलाफ फिर आवाज उठने लगी है। रुद्रप्रयाग जिले के चोपता बाजार में गुरुवार को करीबी गांवों की महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ मोर्चा खोला। शराब के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए शराब कारोबारियों के हाथ पांव फूल गए। पांच गांवों की महिला मंगल दलों ने अलग-अलग रास्तों से आकर शराब के गोदाम में छापा मारा। बड़ी संख्या में शराब और बीयर की पेटियां सड़कों पर फेंककर तोड़ डाली। उधर, हल्द्वानी में महिलाओं ने आबकारी मंत्री का घेराव कर रोष जताया।
सुबह करीब 11 बजे चोपता, कोंडा, फलासी, मलाऊं, बछनी, जाखणी, कोल्लू, भुन्नू, तड़ाग आदि गांवों की महिला मंगल दलों की महिलाएं लाठी-डंडों के साथ चोपता बाजार पहुंची। महिलाओं ने गोदामों में रखी पेटियां सड़कों पर फेंकनी शुरू की। करीब तीन घंटे तक महिलाओं ने शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया। चोपता बाजार में पूरी तरह शराब और बीयर की टूटी बोतलें पड़ी रहीं। बाजार में महिलाओं की इस कार्यवाही से कई देर वाहन भी नहीं चल सके।
चोपता बाजार में शराब की दुकान शिफ्ट की गई है। महिलाओं द्वारा बार-बार विरोध किया जाता रहा है, किंतु शराब की बिक्री बंद नहीं की गई। इस बात से नाराज महिलाओं ने गुरुवार को चोपता में जमकर विरोध किया। महिलाओं के आक्रोश के सामने कोई कुछ नहीं कर सका। महिलाओं द्वारा की जा रही तोड़फोड़ को देखते हुए यहां स्कूल से छुट्टी होकर घर जा रहे छात्र-छात्राओं ने महिलाओं का साथ दिया। महिलाओं ने पिछले दिनों हुए सड़क हादसे के लिए भी शराब को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि शराब के नशे में अक्सर लोगों की जानें जा रही हैं।
उधर, हल्द्वानी के हीरानगर में स्कूल के पास शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में क्षेत्र की महिलाएं आंदोलन कर रही हैं। क्षेत्र की महिलाएं एक पखवाड़े से शराब की दुकान के बाहर धरना दे रही हैं। शराब की दुकान के बाहर देर रात्रि तक महिलाओं का धरना चल रहा है। आंदोलित महिलाएं गुरुवार को नगर निगम सभागार में लगे जनता दरबार में पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का घेराव कर शराब की दुकान बंद किए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि दो-दो स्कूलों के सामने खोली गई शराब की दुकान पुलिस के संरक्षण में चल रही है। इस दुकान को खोले जाने के लिए क्षेत्र का आंगनबाड़ी केन्द्र भी शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन लंबे आंदोलन के बावजूद प्रशासन शराब की दुकान को बंद नहीं कर रहा है। जिसपर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।