कंकड़बाग में अगलगी में 12 झोपड़ीनुमा दुकान जलकर राख

कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर आठ स्थित झोपड़ीनुमा दुकान में रविवार की दोपहर दो बजे भीषण आग लगी। थोड़ी देर में देखते ही देखते 12 दुकानें जलकर राख हो गई। हालांकि सूचना मिलते ही थोड़ी देर में ही...

लाइव हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 21 May 2017 09:12 PM
share Share

कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर आठ स्थित झोपड़ीनुमा दुकान में रविवार की दोपहर दो बजे भीषण आग लगी। थोड़ी देर में देखते ही देखते 12 दुकानें जलकर राख हो गई। हालांकि सूचना मिलते ही थोड़ी देर में ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया लिया था। अगलगी में सब्जी, मुर्गा, रुई ,अंडा आदि की दुकान जल गई।

दुकानदारों ने बताया कि मो. समीम की मुर्गा दुकान के पास ट्रांसफॉर्मर लगा है। दोपहर दो बजे अचानक ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकली। चिंगारी मुर्गा की दुकान पर गिरी। देखते ही देखते मुर्गा की दुकान धू-धूकर जलने लगी। थोड़ी देर में ही इसके आसपास स्थित 11 और झोपड़ीनुमा दुकानें चपेट में आ गईं। पछुआ हवा चलने के कारण थोड़ी देर में ही 12 दुकानें जलकर राख हो गई। अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें