Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरbhushan steel is waiting for land in potka for 12 years.

पोटका में 12 वर्षों में भी नहीं मिली भूषण स्टील को जमीन

झारखंड सरकार द्वारा मोमेंटम झारखंड के तहत दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता से पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड में प्रस्तावित भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड कंपनी क्या लगेगी ? यह सवाल उठना...

पोटका । अनूप कुमार Tue, 21 Feb 2017 11:30 AM
share Share

झारखंड सरकार द्वारा मोमेंटम झारखंड के तहत दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता से पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड में प्रस्तावित भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड कंपनी क्या लगेगी ? यह सवाल उठना लाजिमी हो गया है।

यह सवाल खड़ा होने में कंपनी को विगत 12 वर्षों का मूल्यवान समय लगने के बाद भी कंपनी के लिए पर्याप्त जमीन की व्यवस्था नहीं होना ठोस कारण माना जा रहा है। पोटका में भूषण कंपनी स्टील प्लांट लगाने का वर्ष 2005 से ही प्रयास शुरू किया गया था। कंपनी के एमडी एके वर्मा द्वारा 16 मई 2010 को यहां 9 मिलियन टन इस्पात व 900 मेगावाट बिजली प्रतिवर्ष उत्पादन के लिए भूमि पूजन के साथ शिलापट्ट स्थापित किया गया था। लेकिन, पर्याप्त जमीन नहीं मिलने के कारण यह उद्योग 12 वर्षों बाद भी नहीं लग पाया।

कंपनी जमीन मिलने में हो रही परेशानी से अपना लक्ष्य घटाकर 100 मिलियन टन इस्पात तथा 300 मेगावाट बिजली उत्पादन करने के लिए सिर्फ लगभग 500 एकड़ भूमि की उपलब्धता पर प्लांट लगाने को तैयार है। लेकिन, इसके लिए सरकारी प्रयास पर 196 एकड़ भूमि की अनुपलब्धता बाधक बन रही है। हालांकि, 196 एकड़ भूमि का मामला सरकारी स्तर पर आगे बढ़ा है। फिर भी जमीन की स्वीकृति मिलने में हो रही देर से कंपनी लगने पर विलंब हो रहा है। इधर, कंपनी के लिए जमीन बिक्री करनेवाले रैयतदार भी मायूस होने लगे हैं। रैयतदारों का कहना है कि कंपनी लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, इसी आशा के साथ जमीन दी गयी थी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम से धूमिल होती आशा पर उम्मीद का नया संचार जगा है।

196 एकड़ जमीन मिलते ही काम तेजी से शुरू होगा : इस संबंध में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई पहल स्वागत योग्य है। प्रथम फेज कंपनी लगाने के लिए मात्र 196 एकड़ जमीन की स्वीकृति का मामला अटका पड़ा है। यह जमीन मिलते ही पोटका में काम तेजी से शुरू किया जाएगा। कंपनी लगने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें