Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़मुनाफा वसूली से सेंसेक्स में मामूली गिरावट

मुनाफा वसूली से सेंसेक्स में मामूली गिरावट

चुनिंदा शेयरों में भारी मुनाफा वसूली से बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुरूआती तेजी कायम न रख सका और 13.58 अंक की गिरावट के साथ 17526.71 अंक पर बंद...

Admin Mon, 11 Jan 2010 05:30 PM
share Share

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बावजूद चुनिंदा शेयरों में भारी मुनाफा वसूली से बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुरूआती तेजी कायम न रख सका और 13.58 अंक की गिरावट के साथ 17526.71 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि, नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 4.65 अंक की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 5244.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी में 42.5 अंक तक की तेजी दर्ज की गई थी। ब्रोकरों ने बाजार में शुरुआती तेजी की वजह एशियाई बाजारों में मजबूत रुख को बताई। दिसंबर महीने में निर्यात में 16 फीसद की बढ़ोतरी की खबर भी बाजार को गिरने से नहीं बचा सकी।

इन्फोसिस के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद और देश की आर्थिक वृद्धि दर तेज रहने के अनुमान ने बाजार को तेजी से लुढ़कने से बचाया।
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें