Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़मनीषा को है गलत फिल्में चुनने का अफसोस

मनीषा को है गलत फिल्में चुनने का अफसोस

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘भूत’ से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में कुछ गलत फिल्में चुनी...

Admin Sat, 29 Sep 2012 04:57 PM
share Share
Follow Us on

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘भूत’ से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में कुछ गलत फिल्में चुनी हैं। लेकिन उन्हें फिल्म से अवकाश लेने का दुख नहीं है।

बिना किसी फिल्म का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कुछ फिल्में ऐसी कीं जो मुझे नहीं करनी चाहिए थीं। यही एक वजह है कि मुझे ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि मैं अपने काम से ऊब गई थी। मैं एक ब्रेक चाहती थी।

मनीषा ने कहा कि मेरी रुचि फिल्म से हट गई थी, इसलिए मैंने कुछ फिल्में नहीं कीं। अगर मैंने उस वक्त ब्रेक लिया होता, यह मेरे लिए मददगार साबित होता। मैंने बाद में ब्रेक लिया, लेकिन इसकी बहुत जरुरत थी।

व्यवसायी सम्राट दहल के साथ अपना घर बसा चुकीं 42 वर्षीय मनीषा का कहना है कि उन्होंने अपनी अतीत की गलतियों से काफी कुछ सीखा है।

मनीषा ने फिल्म ‘सौदागर’, ‘1942: ए लव स्टोरी’, बॉम्बे, ‘खामोशी: द म्युजिकल’ और ‘दिल से’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें