यौन शिक्षा जरूरी :रितेश देशमुख
अभिनेता से फिल्म निर्माता बने रितेश देशमुख ने यौन शिक्षा की वकालत करते हुए कहा है कि किशोरावस्था बच्चों को यौन शिक्षा देने का उपयुक्त समय...
अभिनेता से फिल्म निर्माता बने रितेश देशमुख ने यौन शिक्षा की वकालत करते हुए कहा है कि किशोरावस्था बच्चों को यौन शिक्षा देने का उपयुक्त समय है। रितेश मराठी फिल्म 'बालक पलक' का निर्माण कर रहे हैं जो किशोरों की यौन समस्याओं पर केंद्रित है।
रितेश ने कहा, ''बीपी (बालक पलक) ऐसी है जिज्ञासा पर आधारित है, जिसका उत्तर वे (बच्चों) पूरी तरह दुस्साहसपूर्ण एवं हास्यापद ढंग से पाना चाहते हैं। वास्तव में यह माता-पिता एवं अभिभावकों के लिए एक संदेश है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि यौन शिक्षा देने का यह सही समय है और इस मुद्दे का सामना करने का उचित तरीका भी है।''
'बालक पलक' का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं। यह फिल्म मराठी नाटक पर आधारित है। फिल्म में संगीत विशाल ददलानी एवं शेखर रविजानी दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।