जापान में तूफान से 27 मरे, 50 लापता
जापान के पश्चिमोत्तर और मध्य क्षेत्र में शनिवार को आए शक्तिशाली तूफान ने काफी तबाही मचायी है। तूफान में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग लापता हो गए...
जापान के पश्चिमोत्तर और मध्य क्षेत्र में शनिवार को आए शक्तिशाली तूफान ने काफी तबाही मचायी है। तूफान में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग लापता हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 'तलस' तूफान आने के बाद लापता लोगों को खोजने के लिए अभियान चलाया गया है। बचावकर्मियों ने सोमवार को नारा के तोतसुकावा गांव में एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
तूफान में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। तूफान की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और जगह जगह भूस्खलन होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है।
तूफान की वजह से शिकोकू द्वीप में शनिवार को भूस्खलन हुआ है। वर्ष 2004 के बाद से ही जापान में यह सबसे शक्तिशाल तूफान है। वर्ष 2004 में आए तूफान में भी कई लोगों की मौतें हुईं थीं।
सोमवार को यह तूफान जापान के समुद्री इलाके की तरफ बढ़ गया, जिसकी वजह से तोकाई इलाके में मूसलाधार बारिश हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।