Hindi Newsदेश न्यूज़पुलिस ने मांगा नंदी के बयान का वीडियो

पुलिस ने मांगा नंदी के बयान का वीडियो

पुलिस ने जयपुर साहित्योत्सव में दिये लेखक आशीष नंदी के विवादास्पद बयान का वीडियो मांगा है और इस बीच नंदी उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान शहर से चले...

Admin Sun, 27 Jan 2013 03:48 PM
share Share

पुलिस ने जयपुर साहित्योत्सव में दिये लेखक आशीष नंदी के विवादास्पद बयान का वीडियो मांगा है और इस बीच नंदी उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान शहर से चले गये।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गिर्राज मीणा ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। हमने शनिवार के सत्र का वीडियो फुटेज मांगा है जिसमें उन्होंने बयान दिया था। उनका स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उन्होंने कहा कि हमें आयोजकों की ओर से सूचना मिली है कि नंदी आज जयपुर से चले गये, लेकिन शुरुआती जांच पूरी होने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

नंदी ने कल साहित्योत्सव के एक सत्र में कहा था कि अधिकतर भ्रष्ट लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं। नंदी को आज सुबह हिंदी इंग्लिश भाई-भाई विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करना था, लेकिन अनुसूचित जाति-जनजाति राजस्थान मंच के विरोध प्रदर्शन के चलते वह शामिल नहीं हुए। पांच दिवसीय जयपुर साहित्योत्सव कल तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें