पुलिस ने मांगा नंदी के बयान का वीडियो
पुलिस ने जयपुर साहित्योत्सव में दिये लेखक आशीष नंदी के विवादास्पद बयान का वीडियो मांगा है और इस बीच नंदी उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान शहर से चले...
पुलिस ने जयपुर साहित्योत्सव में दिये लेखक आशीष नंदी के विवादास्पद बयान का वीडियो मांगा है और इस बीच नंदी उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान शहर से चले गये।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गिर्राज मीणा ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। हमने शनिवार के सत्र का वीडियो फुटेज मांगा है जिसमें उन्होंने बयान दिया था। उनका स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उन्होंने कहा कि हमें आयोजकों की ओर से सूचना मिली है कि नंदी आज जयपुर से चले गये, लेकिन शुरुआती जांच पूरी होने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
नंदी ने कल साहित्योत्सव के एक सत्र में कहा था कि अधिकतर भ्रष्ट लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं। नंदी को आज सुबह हिंदी इंग्लिश भाई-भाई विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करना था, लेकिन अनुसूचित जाति-जनजाति राजस्थान मंच के विरोध प्रदर्शन के चलते वह शामिल नहीं हुए। पांच दिवसीय जयपुर साहित्योत्सव कल तक चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।