Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़आर्नोल्ड ने किया समलैंगिक विवाह का समर्थन

आर्नोल्ड ने किया समलैंगिक विवाह का समर्थन

आर्नोल्ड श्वारजेनेगर का कहना है कि वे दो समलैंगिक विवाह समारोहों में शिरकत कर चुके हैं जिसमें से एक उनके कार्यालय का पूर्व कर्मचारी...

Admin Tue, 2 Oct 2012 03:39 PM
share Share
Follow Us on

आर्नोल्ड श्वारजेनेगर का कहना है कि वे दो समलैंगिक विवाह समारोहों में शिरकत कर चुके हैं जिसमें से एक उनके कार्यालय का पूर्व कर्मचारी था। उन्होंने कहा कि जब मैं कैलिफोर्निया में गवर्नर था तब मैं अपने कार्यालय के एक ऐसे ही कर्मचारी की शादी में भी शरीक हुआ था।

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, 65 वर्षीय इस अभिनेता की जीवनी टोटल रिकॉल माई अनबिलिवेबली ट्रू लाइफ स्टोरी सोमवार को बाजार में आई थी जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे समलैंगिक विवाह के कभी खिलाफ नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि लोग क्या करना चाहते हैं मैं कभी भी इसके खिलाफ नहीं रहा हूं। यदि दो लोग शादी करना चाहते हैं तो उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। व्यक्तिगत रूप से मैंने हमेशा ही एक पुरुष और महिला के बीच शादी को प्राथमिकता दी है, लेकिन मैंने कभी भी अपने विचारों को लोगों पर नहीं थोपा है। मैंने हमेशा से चाहा है कि लोग अपना निर्णय स्वयं करें। यदि वे शादी करना चाहते हैं तो उन्हें अवश्य करना चाहिए।

श्वारजेनेगर ने कहा कि वे एक और समलैंगिक विवाह समारोह में शिरकत कर चुके हैं जो कि उनके साथ काम कर चुका है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें