Hindi Newsविदेश न्यूज़सीरियाई गोलीबारी के बाद अमेरिका ने दिया तुर्की को समर्थन

सीरियाई गोलीबारी के बाद अमेरिका ने दिया तुर्की को समर्थन

अमेरिका ने तुर्की की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को समर्थन जताते हुए कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अंकारा का पक्ष...

Admin Thu, 4 Oct 2012 10:51 AM
share Share

तुर्की की सीमा पर सीरियाई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत पर शोक जताते हुए अमेरिका ने तुर्की की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को समर्थन जताते हुए कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अंकारा का पक्ष लेगा।
   
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपने तुर्क समकक्ष अहमत देवूतोग्लू से बात करके सीरियाई हमले की निंदा की। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं भी जाहिर कीं।
   
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता नूलैंड ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन ने तुर्की की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए अमेरिकी समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने आज शाम उत्तरी अटलांटिक परिषद में एक बयान जारी करके सीरियाई हमले की निंदा की और सहयोगियों से तुर्की के साथ एकजुट रहने का आह्वान किया।
   
क्लिंटन ने देवूतोग्लू को आश्वासन दिया कि सुरक्षा परिषद में तुर्की को अमेरिका की ओर से समर्थन दिया जाएगा। इससे पहले क्लिंटन ने कजाकिस्तान के विदेश मंत्री येर्लान इदरीसोव के साथ एक साझे संवाददाता सम्मेलन में कहा था, सीरिया की ओर से सीमा पर गोलीबारी से हम बहुत क्रोधित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें