Hindi Newsएनसीआर न्यूज़zoya khan lady don arrested with one crore drugs has 23k followers on instagram third wife of hashim baba

इंस्टाग्राम पर 23 हजार फॉलोवर, बिजनेसमैन मर्डर में आया नाम; एक करोड़ ड्रग्स के साथ 'लेडी डॉन' गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को 270 ग्राम हेरोइन के साथ बुधवार को वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद ड्रग्स की कीमत एक करोड़ रुपये बताई है। जोया खान सोशल मीडिया पर एक्टिव थी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम पर 23 हजार फॉलोवर, बिजनेसमैन मर्डर में आया नाम; एक करोड़ ड्रग्स के साथ 'लेडी डॉन' गिरफ्तार

Lady Don Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को 270 ग्राम हेरोइन के साथ बुधवार को वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद ड्रग्स की कीमत एक करोड़ रुपये बताई है। जांच में सामने आया कि जोया जेल में बंद हाशिम बाबा के निर्देश पर गैंग का संचालन भी कर रही थी।

स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जोया गिरोह की आर्थिक सहायता के लिए मादक पदार्थों की भी तस्करी में लिप्त थी। इस दौरान सेल को सूचना मिली कि वह बुधवार को कार से ड्रग्स की खेप पहुंचाने के लिए वेलकम इलाके में आ रही है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जोया के पास हाशिम बाबा गिरोह के अन्य सदस्यों की पूरी जानकारी है। वह अपने पति के निर्देश पर ही गिरोह के गुर्गों को आदेश देती थी। जांच में सामने आया है कि वह मुजफ्फरनगर से हेरोइन लाकर तस्करी कर रही थी। पूछताछ में जोया ने बताया कि वह काफी समय से तस्करी में लिप्त थी। पुलिस टीम हेरोइन की खेप के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है।

बर्तन कारोबारी की हत्या में नाम सामने आया

स्पेशल सेल के अधिकारी ने बताया कि बीते साल नौ दिंसबर को फर्श बाजार इलाके में बर्तन कारोबारी सुनील जैन की हत्या हुई थी। जांच में सामने आया था कि हाशिम बाबा ने कारोबारी की हत्या कराई थी, लेकिन हमलावरों को किसी दूसरे सुनील जैन नाम के व्यक्ति की हत्या करनी थी। इस जांच में यह भी सामने आया था कि उत्तर पूर्व जिले में तैनात एसआई सुखबीर सिंह भी हाशिम बाबा गिरोह से मिला हुआ है। एसआई ने सुनील जैन के हत्यारों को आर्थिक सहायता और छिपने की जगह दी थी। इसके बाद स्पेशल सेल ने एसआई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जोया खान हाशिम बाबा गिरोह का संचालन कर रही है। उसके निर्देश पर एसआई ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी। इसके अलावा जोया ने ग्रेटर कैलाश में हुई जिम मालिक की हत्या में शामिल बदमाशों को भी शरण दी थी।

इंस्टाग्राम पर है सक्रिय

जोया खान महंगे कपड़ों और गहनों की शौकीन है। वह सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय है। उसके करीब 23 हजार फॉलोवर हैं। उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर फिल्मी गानों पर आधारित नियमित समय पर वीडियो और रील भी अपलोड हैं। वह इन वीडियो में गानों पर नाचती और कार चलाते हुए दिखाई दे रही है।

पिता-भाई भी तस्करी में शामिल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जोया का पिता और भाई भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। उसकी मां को बीते साल देह व्यापार गिरोह का संचालन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जोया पहले से शादीशुदा थी। 2017 में पहले पति को तलाक देकर हाशिम बाबा से शादी की थी। इसके बाद से वह धीरे-धीरे गिरोह का संचालन करने लगी। बताया जाता है कि वह जेल में हाशिम बाबा से मिलने जाती है, जहां उसे गिरोह के संचालन के निर्देश मिलते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें