Hindi Newsएनसीआर न्यूज़youtuber rajveer shishodia arrested by noida police after video went viral he slap man on road

सड़क पर गाड़ी चालक को मारे थप्पड़, यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया अरेस्ट; नोएडा पुलिस का वायरल वीडियो पर ऐक्शन

सड़क पर एक आदमी को पीटने वाले यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो वायरल होने पर गुरुवार को फेज-3 पुलिस थाना क्षेत्र के अधिकारियों ने आरोपी राजवीर सिसोदिया को पकड़ा। यह घटना तब सामने आई जब झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Sneha Baluni नोएडा। पीटीआईFri, 20 Dec 2024 07:30 AM
share Share
Follow Us on

सड़क पर एक आदमी को पीटने वाले यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो वायरल होने पर गुरुवार को फेज-3 पुलिस थाना क्षेत्र के अधिकारियों ने आरोपी राजवीर सिसोदिया को पकड़ा। यह घटना तब सामने आई जब झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, हफ्ते की शुरुआत में हुई इस घटना का वीडियो सर्कुलेट होने के बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिसोदिया के खिलाफ बीएनएस धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (सार्वजनिक शांति भंग करने या कोई अन्य अपराध करने के लिए उकसाने के इरादे से किसी अन्य व्यक्ति का जानबूझकर अपमान करना) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। गुरुवार रात एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वायरल वीडियो और पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर राजवीर सिसोदिया को आज गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।' पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है, और अधिकारी विवाद के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

नोएडा में एक गाड़ी चालक के साथ मारपीट करते हुए यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया का वीडियो सोश मीडिय पर वायरल हुआ। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में राजवीर गाड़ी चालक को थप्पड़ मारते और गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं। उसे यह आरोप लगाते हुए भी सुना जा सकता है कि पीड़ित ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और दूसरी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कार चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का भी आरोप लगाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने यूट्यूबर के व्यवहार की आलोचना की है। वहीं कुछ लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें