Hindi Newsएनसीआर न्यूज़youtuber praveen chaudhary kidnapping case smart watch saved life two arrested

सट्टे में हारे डेढ़ करोड़ वसूलने को यूट्यूबर का किडनैप, दो घंटे पीटा; घड़ी ने ऐसे बचाई जान

गौतमबुद्ध नगर के यूट्यूबर प्रवीण चौधरी का छह लोगों ने विजयनगर क्षेत्र से किडनैप कर लिया। दो बदमाश यूट्यूबर की लग्जरी कार लूटकर ले गए, जबकि चार ने उसे कार में डाल लिया। इस दौरान दो घंटे तक उसकी पिटाई की। आरोपियों ने सट्टे में हारी रकम वसूलने के लिए किडनैपिंग की थी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबाद/मथुराSat, 7 Sep 2024 06:46 AM
share Share

गेमिंग ऐप से सट्टे में हारे डेढ़ करोड़ रुपये वसूलने के लिए छह लोगों ने गौतमबुद्ध नगर के यूट्यूबर को विजयनगर क्षेत्र से अगवा कर लिया। दो बदमाश यूट्यूबर की लग्जरी कार लूटकर ले गए, जबकि चार ने उसे कार में डाल लिया। घड़ी से लोकेशन मिलने पर गाजियाबाद पुलिस ने मथुरा पुलिस की मदद से पीड़ित को सकुशल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि 35 वर्षीय प्रवीण चौधरी गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थानाक्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग में रहते हैं। उनके पिता झगडू सिंह लालकुआं स्थित अस्पताल में भर्ती थे। पिता को अस्पताल से लाने के लिए प्रवीण गुरुवार सुबह करीब 10 बजे घर से फॉर्च्यूनर गाड़ी में निकले थे। साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र में पीछे से आई कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। नीचे उतरते ही चार बदमाशों ने प्रवीण को गाड़ी में डाल लिया और दो बदमाश उनकी कार लेकर फरार हो गए।

प्रवीण की स्मार्ट वॉच का एक्सेस उनके पिता के मोबाइल पर है। अस्पताल न पहुंचने पर पिता ने लोकेशन जांची तो वह दिल्ली-मथुरा रोड पर मिली। कॉल रिसीव न होने पर पिता ने पुलिस को सूचना दी। गाजियाबाद पुलिस की सूचना पर मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में सुरेंद्र उर्फ सौरभ निवासी गढ़ी बैरी थाना फरह मथुरा को गिरफ्तार कर प्रवीण को बरामद कर लिया। बाद में पहुंची गाजियाबाद पुलिस ने सुरेंद्र के साथी मनीष कसाना निवासी गौर सिटी थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर को दबोचा।

यूट्यूब पर 11 लाख सब्सक्राइबर्स

डीसीपी ने बताया कि प्रवीण चौधरी यूट्यूबर हैं, जिनके चैनल पर 11 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। प्रवीण गेमिंग ऐप का धंधा बंद कर चुके हैं।

दिल्ली के कारोबारी ने साजिश रची

प्रवीण चौधरी पहले आईटी कंपनी में कार्यरत थे। कोरोना काल में नौकरी छूटी तो तिरंगा गेमिंग ऐप से लोगों का पैसा (सट्टा) लगवाने लगे। इसमें प्रवीण को मोटा मुनाफा हुआ, लेकिन कई लोग रकम हार गए। दिल्ली का कारोबारी राहुल गुप्ता डेढ़ करोड़ रुपये हार गया था। राहुल ने मनीष कसाना के साथ मिलकर साजिश रची। मनीष ने मथुरा से भाड़े के चार बदमाश सुरेंद्र, हितेश, मनोज और पुष्पेंद्र बुलाए जो बुधवार रात आरडीसी के होटल में रुके। गुरुवार सुबह बदमाशों ने प्रवीण चौधरी को अगवा कर रस्सी से हाथ बांधकर आंखों पर पट्टी चढ़ा दी। बदमाश दो घंटे तक उसे पीटते रहे। उनकी स्मार्ट वॉच, सोने की चेन और जेब में रखे एक लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये मंगाने को कहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें