Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Your son has been kidnapped When parents gest false ransom call

तुम्हारे बेटे को किडनैप कर लिया है; जब मां-बाप के पास पहुंच गया झूठा फिरौती वाला कॉल

घबराए परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उनके बेटे को वीडियो कॉल की तो वह कॉलेज में था।

Aditi Sharma हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 5 Sep 2024 02:38 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक के बेटे का अपहरण कर लिया। इसके बाद फिरौती के तौर 70 हजार रुपए की मांग की। घबराए परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उनके बेटे को वीडियो कॉल की तो वह कॉलेज में था।

सहायक प्रबंधक सुनील वर्मा का बेटा लक्ष्य वर्मा नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का छात्र है। सुबह लगभग 10 बजे एक व्यक्ति ने लक्ष्य की मम्मी को फोन कर उसका अपहरण होने की सूचना दी। उसने धमकी दी कि वह तत्काल उसके बताए नंबर पर 70 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दें। नहीं तो बेटा बच नहीं पाएगा।

 यह सुनते ही लक्ष्य की मम्मी बदहवास हो गई और उन्होंने अपने पति को इसकी सूचना दी। पति-पत्नी दनकौर कोतवाली पहुंचे और जानकारी दी। कोतवाली में माता-पिता ने बेटे को फोन कॉल की तो कॉलेज में था। इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल कर संतुष्टि की। बेटे की बाइक भी वहां थी और वह पढ़ रहा था। इसके बाद लक्ष्य के माता-पिता ने राहत की सांस ली।

दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने कि कई गिरोह इस तरह से लोगों से ठगी कर रहे हैं। साइबर सेल ने जिस फोन नंबर से कॉल आई, उसकी जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें