Hindi Newsएनसीआर न्यूज़You can marry our daughter if you kill doctor suspect claim in Delhi Nima Hospital murder case

मर्डर कर दो तो तुम्हें अपनी बेटी दे दूंगा; दिल्ली में डॉक्टर की हत्या का चौंकाने वाला राज

दिल्ली के निजी अस्पताल में 50 वर्षीय डॉक्टर की हत्या के मामले में एक बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस की अब तक की जांच के अनुसार, अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स के पति ने ही डॉक्टर के कत्ल की साजिश रची थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Oct 2024 09:08 AM
share Share

दिल्ली के निजी अस्पताल में 50 वर्षीय डॉक्टर की हत्या के मामले में एक बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस की अब तक की जांच के अनुसार, अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स के पति ने ही डॉक्टर के कत्ल की साजिश रची थी। इस काम के लिए उसने हत्या के आरोपी किशोर की अपनी बेटी से शादी करना का वादा भी किया था।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर एक्सटेंशन में नीमा अस्पताल में गुरुवार को 50 वर्षीय यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर की दो किशोरों ने उनके केबिन के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने संदिग्धों में से एक को हिरासत में लिया, जिसने खुलासा किया कि उसे एक नर्स के पति ने काम पर रखा था, जिसे अख्तर पर अपनी पत्नी के साथ संबंध होने का संदेह था।

ये भी पढ़ें:नर्स से अवैध संबंध और बेटी से…; डॉक्टर की हत्या में कई नई बातें आईं सामने

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर नर्स की बेटी से प्यार करने वाले नाबालिग संदिग्ध ने दावा किया कि महिला के पति ने उसे डॉक्टर को मारने पर अपनी बेटी की शादी उसके साथ करने का वादा किया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी लड़के ने महिला के पति के एटीएम खाते से पैसे भी निकाले। फिलहाल पुलिस आरोपी के दावों की जांच कर रही है।

इंस्टाग्राम अकाउंट से पकड़ा गया संदिग्ध

पुलिस ने संदिग्ध को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये ट्रैक किया, जहां पर उसने पिस्तौल के साथ एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उसने दावा किया था, "2024 की पहली हत्या।" इससे पुलिस को संदिग्ध 'किशोर' का पता चला।

पुलिस को बुधवार देर रात 1.45 बजे कॉल प्राप्त हुई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो डॉक्टर जावेद अख्तर का शव उसकी कुर्सी पर पड़ा हुआ मिला। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में दोनों लड़कों को आराम से अस्पताल की ओर जाते हुए देखा गया, जहां से वे सीधे अख्तर के केबिन में पहुंचे और बेरहमी से गोलीबारी कर डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें