Hindi Newsएनसीआर न्यूज़yellow alert in delhi and ncr national capital will see double attack of fog and pollution for 3 days

हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ; दिल्ली-NCR में कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें, 6 दिन का हाल

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अब कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर में ऐसी समस्या तीन दिन देखी जा सकती है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में अगले 3 दिन कैसे रहेंगे जानने के लिए पढ़ें मौसम विभाग का यह ताजा अपडेट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 04:02 PM
share Share
Follow Us on

मौसम विभाग ने दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी की है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। इस बीच दिल्ली में कोहरे और पलूशन का डबल अटैक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 से 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

दिल्ली में तीन दिन कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन दिन (18, 19 और 20 दिसंबर) दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सुबह के वक्त धुंध के साथ मध्यम से घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पलूशन से राहत मिलने की संभावना नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं शाम और रात के समय धुंध और हल्का कोहरा छाने की संभावना है।

दिल्ली के इन इलाकों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 18, 19 और 20 दिसंबर को उत्तरी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, मध्य दिल्ली और शहादरा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सुबह के वक्त धुंध के साथ मध्यम से घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम-रात के वक्त धुंध या हल्का कोहरा छाने का अनुमान है।

NCR के इन इलाकों में कहरे का अलर्ट

एनसीआर के शहरों की बात करें तो 18, 19 और 20 दिसंबर को फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों में सुबह के वक्त धुंध के साथ मध्यम से घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। एनसीआर के शहरों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। शाम-रात के वक्त भी धुंध देखी जा सकती है लेकिन कोहरा हल्का रहने का अनुमान है।

कितना रहेगा तापमान?

मौसम विभाग की मानें तो 18 से लेकर 23 दिसंबर के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा शांत रहने के चलते अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली में मध्यम कोहरे की वजह से दृश्यता 200 मीटर से 500 मीटर के बीच रह सकती है। विशेषज्ञों की मानें तो हाल फिलहाल पलूशन से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

हवा की स्पीड देगी पलूशन से राहत

मौसम विज्ञानियों की मानें तो बीते 15 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही थीं लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते इसमें गिरावट देखी जा रही है। अब हवाएं औसतन 5 किलोमीटर प्रति घंटे से कम की रफ्तार से चल रही हैं। इससे पलूशन में बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार से एक बार फिर हवा की गति तेज होने का अनुमान है। इससे AQI में सुधार देखा जा सकता है।

21, 22 और 23 दिसंबर को कैसा मौसम?

मौसम विभाग की मानें 21 दिसंबर को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कोहरा कम रहेगा और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है। शाम और रात को हल्की धुंध या मामूली कोहरा नजर आ सकता है। 22 और 23 दिसंबर को सुबह के वक्त हल्की धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। दिन में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। शाम और रात के वक्त धुंध या हल्का कोहरा छाने की संभावना है।

delhi mausam news

हिमालय पर दस्तक देगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग की मानें तो 18 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके चलते 21 से 22 दिसंबर के दौरान कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में 21 दिसंबर तक शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति की संभावना है। 22 और 23 दिसंबर को पंजाब के कुछ इलाकों में जबकि 19-22 दिसंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें