दिल्ली में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट; 15 मई तक का वेदर अपडेट, NCR में कैसा मौसम?
दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान आंधी बारिश देखी सकती है। इस रिपोर्ट में जानें दिल्ली एनसीआर में 15 मई तक कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान आंधी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। कभी कभी हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।
मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। हवा की स्पीड 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा देखी जा सकती है। कभी-कभी हवा की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। इस दिन अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक देखा जा सकता है।
मौसम विभाग ने 11, 12 और 13 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और जबकि 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की चेतावनी दी है। कभी-कभी हवा की स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने 11 से 15 मई के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 6 दिन तक दिल्ली में लू चलने की संभावना नहीं है। देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो अगले 4 से 5 दिनों के दौरान देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में गरज चमक के साथ बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने शनिवार से 13 मई तक पूर्वोत्तर में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। IMD की मानें तो देश के अधिकांश हिस्सों में मई में सामान्य से अधिक तापमान देखने को मिल सकता है, लेकिन बेमौसम बारिश से गर्मी पिछले साल के स्तर तक नहीं पहुंचेगी।