डासना मंदिर के बाहर पथराव-नारेबाजी करने पर 11 और गिरफ्तार, यति के पैंगबर पर दिए बयान से उबाल
गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के पैगंबर पर कथित आपत्तिजनक बयान के बाद 4 अक्टूबर की रात प्रदर्शन और पथराव करने के 11 और आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक बयान के बाद 4 अक्टूबर की रात प्रदर्शन और पथराव करने के 11 और आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी शनिवार को गिरफ्तार किए गए थे। पकड़े गए आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और भड़काऊ नारेबाजी करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
यति नरसिंहानंद सरस्वती का आपत्तिजनक बयान वायरल होने के बाद से समुदाय विशेष के लोगों में रोष व्याप्त है। उनके द्वारा धरना-प्रदर्शन जारी है। यति नरसिंहानंद के बाद उनके शिष्य एवं छोटे यति के नाम से चर्चित अनिल यादव का चेतावनी भरा वीडियो सामने आया तो समुदाय विशेष के लोग और भड़क गए थे।
पुलिस के मुताबिक, उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारे लगाए गए। हालांकि, पुलिस ने समय रहते भीड़ में आए सैकड़ों हमलावरों को खदेड़ दिया। इस संबंध में वेव सिटी पुलिस ने डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि घटना में शामिल डासना के मोहल्ला जलाल खानी निवासी समीर, मोहल्ला मिर्दो वाला निवासी साजिद, जामा मस्जिद डासना निवासी आमिर, पुरानी पैठ डासना निवासी शुएब और फरमान देवी मंदिर रोड बाबू कॉलोनी डासना निवासी शहजाद सैय्यद, डासना कॉलोनी निवासी शुएब, उस्मान कॉलोनी निवासी माजिद, महबूब और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, देर रात अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया।
आक्रोश में आकर घटना को अंजाम देना कबूला : एसीपी वेव सिटी के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची थी। इसी के चलते उनमें आक्रोश था और 4 अक्टूबर की रात को वे इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। आरोपियों ने बताया कि घटना वाले दिन वह बेहद आक्रोश में थे।
उग्र लोगों पर सख्ती होगी : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि अगर भीड़ में शामिल लोग उग्र होकर सरकारी या गैर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाते हैं या फिर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश करते हैं तो पुलिस उनसे कड़ाई से पेश आए।
मंदिर और संवेदनशील इलाकों पर मुस्तैद रही पुलिस
आपत्तिजनक बयान के बाद समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है। इस पूरे प्रकरण में अब तक 8 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसी क्रम में रविवार को भी पुलिस डासना देवी मंदिर और कैला भट्ठा समेत सभी संवेदनशील इलाकों में मुस्तैद दिखी। पुलिस अधिकारी कमिश्नरेट में हुई हर गतिविधि पर नजर रखे रहे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी गई।
25 क्यूआरटी गठित
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि कमिश्नरेट के 24 थानों में क्यूआरटी का गठन किया गया है। यह अपने-अपने थाना क्षेत्र में सूचनाओं पर काम कर रही हैं। पुलिस कमिश्नरेट में धारा 163 लागू होने के बावजूद पांच या पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा एक क्यूआरटी पुलिस लाइन से गठित की गई है।
एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी. ने कहा, ''गाजियाबाद कमिश्नरेट में धारा-163 लागू है। इसमें पांच या पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर कार्रवाई का प्रावधान है। बिना अनुमति और निश्चित संख्या से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।''