‘जीवित हिंदुओं 24 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान आओ’, यति नरसिंहानंद ने क्यों की यह अपील?
- यति नरसिंहानंद ने कहा, अगर अब भी हमने जिहादियों का विरोध नहीं किया तो बांग्लादेश, पाकिस्तान, कश्मीर, अफगानिस्तान, ईरान, अरब की तरह हम सब कुछ खो देंगे और भारत से भी खत्म हो जाएंगे।
गाजियाबाद स्थित शिवशक्ति धाम डासना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए हिंदू समुदाय से दिल्ली में होने वाले मुस्लिम समुदाय के एक धरने में हनुमान चालीसा का पाठ करने का अनुरोध किया। उन्होंने सम्पूर्ण हिंदू समाज से शाहीन बाग और किसान आन्दोलन वाली गलती ना दोहराते हुए 24 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में तौकीर रजा के विरोध में अनवरत हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की।
कई मामलों में फंसे विवादास्पद धर्मगुरू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि 'हिंदू समाज को शाहीन बाग आंदोलन की गलती नहीं दोहरानी चाहिए और इस्लामिक जिहादियों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर मौलवी तौकीर रजा ने मुस्लिम सम्मेलन बुलाया है।
यति नरसिंहानंद ने कहा, अगर अब भी हमने जिहादियों का विरोध नहीं किया तो बांग्लादेश, पाकिस्तान, कश्मीर, अफगानिस्तान, ईरान, अरब की तरह हम सब कुछ खो देंगे और भारत से भी खत्म हो जाएंगे।
वीडियो में यति नरसिंहानंद कहते हैं, 'जितने भी जीवित हिंदू इस देश में हैं, वो सभी 24 नवंबर को रामलीला मैदान में पहुंचे। मैं भी वहां पहुंचूंगा और हम सभी सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। 1008 हनुमान चालीसा, हम सभी लगातार अनवरत हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। अगर मौलाना तौकीर रजा धरने को अनिश्चितकालीन धरने में बदलते हैं तो हम भी अपनी हनुमान चालीसा को तब तक पढ़ते रहेंगे जब तक ये दिल्ली में जमे रहेंगे।'
आगे उन्होंने कहा, 'हिंदुओं ये आपकी मर्जी है कि आप हमारा साथ दो या ना दो। लेकिन ये समझ लो अब इन जिहादियों के सामने अड़कर खड़े रहने के अलावा तुम्हारे पास कोई भी रास्ता नहीं बचा है। अगर तुम इनसे डर गए तो तुम्हारा वही हाल होना है जो अभी बांग्लादेश में हिंदुओं का हो रहा है, पाकिस्तान में लगभग हिंदुओं हो चुका है, अफगानिस्तान में हो चुका है, कश्मीर में हो चुका है, ईरान में हो चुका है। पूरी दुनिया में जो हिंदुओं का जो हाल हो चुका है, अब वह तुम्हारा यहां भारत में होना है। अब भागने के लिए कोई जमीन नहीं बची है। ये इस्लाम का जिहाद पूरी दुनिया में फैलने वाला है, केवल भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैलने वाला है। अब लड़ सको तो लड़ो वरना विनाश का इंतजार करते रहो। हमारा यह निर्णय है हम लड़ते हुए मरेंगे।'
इस मामले में गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि चूंकि मामला दिल्ली से संबंधित है, इसलिए उन्हें यति और उनके अनुयायियों को सीमा पार करने की अनुमति देने में कोई आपत्ति नहीं होगी, अगर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अधिकारियों द्वारा अनुमति दी जाती है।