युमना एक्सप्रेसवे पर घटी स्पीड लिमिट, कल से होगी लागू; पढ़े लें नए नियम
- कोहरे और ठंड के कारण दृश्यता कम होने के चलते वाहनों की रफ्तार घटेगी। उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की मार भी शुरू हो गई है। ऐसे में युमना एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की स्पीड कंट्रोल करने के लिए कल से नई स्पीड लिमिट लागू की जा रही है। कोहरे और ठंड के कारण दृश्यता कम होने के चलते वाहनों की रफ्तार घटेगी। उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। यमुना विकास प्राधिकरण इसे लेकर पहले ही पत्र जारी कर चुका है।
क्या है नई स्पीड लिमिट?
हल्की गाड़ियों की स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है। भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 60 किलोमीटर प्रतिघंटे हो गई है।
ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना होने पर घायलों को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए समय सारिणी और फोन नंबरों का आदान प्रदान किया जा चुका है।
ओवर लोड पर नकेल कसने के लिए क्या प्लान?
ओवर लोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए जीरो प्वाइंट से जेवर टोल पर दोनों तरह चार चार टीमें तैनात की है, जोकि किनारों पर खड़े वाहनों व ओवर लोड वाहनों पर शिकंजा कसेगी। स्पीड लिमिट से ज्यादा रफ्तार भरने वाले हल्के वाहनों पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। भारी वाहनों पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।