Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़xuv car trapped in flooded old faridabad railway underpass two bank employees died

फरीदाबाद के रेलवे अंडरपास में बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत, पानी में डूबकर लॉक हो गई थी कार

फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पानी से लबालब भरे अंडरपास में निजी बैंक के दौ कर्मचारियों की मौत हो गई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से दो निजी बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई।

Sneha Baluni फरीदाबाद। दुर्गेश झाSat, 14 Sep 2024 07:26 AM
share Share

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास मे शुक्रवार देर रात एक दुःखद हादसा हो गया। अंडरपास मे करीब 10 फुट भरे बारिश के पानी मे डूबकर कार सवार एचडीएफसी बैंक के 48 वर्षीय उप-प्रधान (वीपी) और पुण्यश्रेय शर्मा और 25 वर्षीय विराज द्विवेदी की मौत हो गईं। विराज द्विवेदी एचडीएफसी बैंक मे कैशियर था। वह वीपी पुण्यश्रेय शर्मा की कार में उनके शहर सेक्टर-86 ओमेक्स हाईट सोसाईटी जा रहा था। दोनों एक्सयूवी -100 कार से गुरुग्राम से मेट्रो चौक होते हुए सेक्टर -86 जा रहे थे।

रात करीब 11:30 बजे दोनों ओल्ड रेलवे अंडर पास के पास पहुचे। वहां बारिश का पानी भरा था, परिजनों के अनुसार मौके पर पुलिस नहीं थी और बैरीकेडिंग भी नहीं थी। विराज कार चला रहा था। उन्होंने कार पानी मे उतार दी। कुछ दूर जाते ही पानी मे कार डूब गईं। दोनों कार में ही शोर मचाने लगे। आसपास के लोगों ने जब देखा तो सभी दौड़े और पुलिस को सूचना दी। तब तक दोनों कार से बाहर निकलकर बचने का प्रयास करने लगे।

लोगों की मदद से पुलिस ने पुण्यश्रेय शर्मा को बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुबह करीब पांच बजे सोनीपत से आई एसडीआरएफ की टीम ने विराज के शव को पानी से बाहर निकाला। एनआईंटी थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पुण्यश्रेय शर्मा उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित घुरामऊ संजय नागर के रहने वाले थे। जबकि विराज द्विवेदी उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर स्थित दुबाने का पूर्वा भीटी के रहने वाले थे।

लॉक हो गई थी कार

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक गुरुग्राम के सेक्टर-31 में एचडीएफसी ब्रांच के कर्मचारी थे। विराज द्विवेदी बतौर कैशियर जबकि पुष्यश्रेय शर्मा मैनेजर थे। मृतकों के साथी आदित्य ने बताया कि अंडरपास में बहुत ज्यादा पानी थी जिसमें गाड़ी डूब गई, उन्हें इसका अंदाजा नहीं था। विराज ने गाड़ी को पानी से निकालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा पानी की वजह से वह बंद होकर लॉक हो गई। फिर गाड़ी में पानी भरने से दोनों की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें