women protest against opening of liquor shops in ghaziabad paste house for sale posters गाजियाबाद में शराब के ठेके खोलने का विरोध, सड़क पर उतरीं महिलाएं; लोनी में मकानों पर चिपकाए पोस्टर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़women protest against opening of liquor shops in ghaziabad paste house for sale posters

गाजियाबाद में शराब के ठेके खोलने का विरोध, सड़क पर उतरीं महिलाएं; लोनी में मकानों पर चिपकाए पोस्टर

आबकारी विभाग ने एक अप्रैल को वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ शहर में कुछ नए शराब के ठेके खोले हैं। लोनी और मोदीनगर में महिलाओं ने ठेकों के विरोध में मंगलवार की शाम हंगामा किया। हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने इन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादWed, 2 April 2025 07:28 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में शराब के ठेके खोलने का विरोध, सड़क पर उतरीं महिलाएं; लोनी में मकानों पर चिपकाए पोस्टर

आबकारी विभाग ने एक अप्रैल को वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ शहर में कुछ नए शराब के ठेके खोले हैं। लोनी और मोदीनगर में महिलाओं ने ठेकों के विरोध में मंगलवार की शाम हंगामा किया। लोनी में मकानों पर बिकाऊ है, के पोस्टर चस्पा कर दिए। नए वित्तीय वर्ष से विकास कुंज कॉलोनी में आबकारी विभाग ने नया ठेका आवंटित किया था, जिसका सोमवार को भी महिलाओं ने विरोध किया था। मंगलवार को ठेका खुला तो महिलाएं दोबारा ठेके पर पहुंचीं और नारेबाजी कर विरोध जताया।

कॉलोनी के लोगों ने ठेका खुलने से बहन और बेटी के असुरक्षित होने की बात लिखकर घर बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए। सभासद टीटू भाटी का कहना था कि विकास कुंज कॉलोनी की गली नंबर तीन के पास अंग्रेजी शराब का ठेका खोला जा रहा है। आरोप है कि शराब का ठेका उस स्थान से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर आवंटित हुआ है। जिस स्थान पर ठेका खोला जा रहा है, वहां गहन आबादी के साथ साथ मंदिर, स्कूल और मैरिज होम हैं।

ठेका खुलने से असामाजिक तत्वों और शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहेगा। इससे कालोनी में रहने वाली महिलाओं व युवतियों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। स्कूल के समीप होने के चलते बच्चों पर भी इसके दुष्प्रभाव पड़ेगे। कॉलोनी के लोगों ने आबकारी विभाग के अधिकारी से ठेका पांच सौ मीटर दूरी खोले जाने की मांग की है। हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने इन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।

वसुंधरा में भी विरोध

वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित केएसएन स्क्वॉयर सोसाइटी में भी नए ठेके का लोगों ने विरोध किया। लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। स्थानीय निवासी देवांश शर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रशासन ने ठेका बंद कर दिया है।

आवासीय क्षेत्र में ठेका नहीं खुलने देने की चेतावनी

मोदीनगर की नंदनगरी कॉलोनी में एक अप्रैल से शराब का नया ठेका खुला है। महिलाओं ने ठेके से शराब बाहर निकालकर फेंक दी। इस कारण कई बोतलें टूट गईं। महिलाओं ने चेतावनी दी कि आवासीय क्षेत्र में ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। महिलाओं का कहना था कि ठेका यहां खुलेगा तो उनका आना-जाना दूभर हो जाएगा। शराबी यहीं जमावड़ा लगाएंगे।

रोष जाहिर करते हुए महिलाओं ने कहा कि दिन में ही उन्होंने मोदीनगर थाने में जाकर शिकायत दी थी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, हंगामा बढ़ता देख ठेके को बंद कर दिया गया। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम रखने की हिदायत दी गई है। जिला आबकारी अधिकारी त्रिवेणी प्रसाद मौर्य का कहना है कि ठेके मानकों के अनुरूप पहले से तय स्थान पर ही खोले गए हैं।